10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम के साथ मिल कर करेंगे काम

गढ़वा : ए मुत्थु कुमार ने बुधवार को गढ़वा जिले के 26 वें उपायुक्त के रूप में प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त राजेश्वरी बी से प्रभार ग्रहण किया. उपायुक्त के अलावा उन्होंने राजेश्वरी बी से प्रभारी उपविकास आयुक्त का भी प्रभार ग्रहण किया. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में प्रभार की अदला-बदली की गयी. इस […]

गढ़वा : ए मुत्थु कुमार ने बुधवार को गढ़वा जिले के 26 वें उपायुक्त के रूप में प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त राजेश्वरी बी से प्रभार ग्रहण किया. उपायुक्त के अलावा उन्होंने राजेश्वरी बी से प्रभारी उपविकास आयुक्त का भी प्रभार ग्रहण किया. समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में प्रभार की अदला-बदली की गयी.

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में पेयजल, सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य की समस्याओं पर वे विशेष ध्यान देंगे. चुकी वे पूर्व में गढ़वा में एसडीओ के रूप में कार्य कर चुके हैं.

इसलिए यहां की समस्या से वे अवगत हैं. उन्होंने कहा कि किसी कार्य को टीम के साथ मिल कर ही संपन्न कराया जा सकता है. श्री कुमार ने सभी राजनीतिक दल के लोगों, मीडिया एवं सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग यदि मिल कर सहयोग करें, तो समस्याओं का निराकरण जल्द हो जायेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिले में अधिकारियों के काफी पद रिक्त हैं.

लेकिन जो सीमित अधिकारी व संसाधन हैं, उनको साथ लेकर गढ़वा का विकास किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था की समस्या के साथ कोई समझौता नहीं किया जायेगा. प्रभार ग्रहण करने के मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, एसडीओ गढ़वा पशुपतिनाथ मिश्र, नगरउंटारी एसडीओ अरुण एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस लकड़ा, जनसंपर्क पदाधिकारी अनिल कुमार, डीसीएलआर मोहित मुक्ति मंजर, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी, कार्यपालक पदाधिकारी मधुश्री मिश्र, सुषमा निलमा सोरेंग, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे, परिवहन पदाधिकारी फिलवियुस लकड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी जर्नादन राम, जिला कृषि पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, भूमि संरक्षण पदाधिकारी सत्येंद्र नारायण सिंह, जिला निबंधन पदाधिकारी मिहिर कुमार आदि उपस्थित थे.

14 माह में गढ़वा को मिले चार डीसी

गढ़वा. बीते 14 महीने के दौरान गढ़वा जिले के लोगों को चार उपायुक्त को देखने का मौका मिला है. जबकि बीते पांच माह के दौरान तीन उपायुक्त गढ़वा को मिले. जनवरी 2014 में तात्कालीन उपायुक्त आरपी सिन्हा के स्थानांतरण के बाद सुधांशु भूषण बरवार गढ़वा के उपायुक्त बनाये गये थे.

बीते वर्ष 2014 के नवंबर माह में विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के आदेश पर श्रीबरवार को हटाते हुए डॉ मनीष रंजन को गढ़वा का उपायुक्त बनाया गया. डॉ रंजन ने गढ़वा जिले के परिवर्तन के लिए काफी मेहनत करना प्रारंभ किया था. लेकिन मात्र ढाई माह की अल्प अवधी में ही डॉ रंजन को यहां से हटाते हुए उनकी जगह राजेश्वरी बी को उपायुक्त बनाया गया.

उपायुक्त राजेश्वरी बी अभी गढ़वा जिले को समझ ही रही थी कि उनका भी स्थानांतरण दो माह के कार्यकाल में ही कर दिया गया. अब नये उपायुक्त के रूप में ए मुत्थु कुमार गढ़वा पहुंचे हैं. गढ़वा में करीब डेढ़ वषों तक एसडीओ के रूप में सेवा दे चुके श्रीकुमार से गढ़वा जिलावासियों को काफी उम्मीदें हैं. लोगों का कहना है कि जिस तरह से केंद्र व राज्य में स्थित सरकार है. उसी तरह से गढ़वा जिले के विकास के लिए भी दो-तीन वषों तक स्थायी उपायुक्त की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें