डंडई (गढ़वा) : स्कूल चलो चलायें अभियान को लेकर डंडई के प्रखंड संसाधन केंद्र में कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला शिक्षा अधीक्षक अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएसइ श्रीकुमार ने कहा कि छह वर्ष से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराने का लक्ष्य सरकार की ओर से निर्धारित किया गया है. प्रखंड से वार्ड तक के प्रतिनिधियों को हाथ बंटा कर इसे सफल करने की जरूरत है.
इस अवसर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्रओं से स्वागत गान प्रस्तुत किया. इस अवसर पर बीइइओ दिनेश उपाध्याय, बीआरपी मनोज मिश्र, बीपीओ अनिल तिवारी, नौसंमो प्रखंड अध्यक्ष श्रवण चंद्रवंशी, वार्डेन पुष्पा कुमारी, लेखापाल अविनाश सिन्हा, दिलीप कुमार, शिवचंद सिंह, आदित्य लाल, विजय सिंह, महेंद्र प्रसाद, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे.