Advertisement
पारा शिक्षकों की समस्याओं का समाधान होगा : तिवारी
गढ़वा : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को एक ज्ञापन देकर जेटेट सफल पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक में सामंजन कराने की मांग की है. विधायक को दिये ज्ञापन में कहा है कि पारा शिक्षकों द्वारा निरंतर शिक्षा का दीप जलाया जा रहा है, बावजूद उन्हें सहायक […]
गढ़वा : जेटेट सफल पारा शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधि मंडल ने विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी को एक ज्ञापन देकर जेटेट सफल पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक में सामंजन कराने की मांग की है. विधायक को दिये ज्ञापन में कहा है कि पारा शिक्षकों द्वारा निरंतर शिक्षा का दीप जलाया जा रहा है, बावजूद उन्हें सहायक शिक्षकों की तुलना में काफी कम मानदेय से गुजारा करना पड़ता है.
ज्ञापन में कहा है कि सरकार के गलत नीतियों के कारण लगभग 10 वर्ष से पारा शिक्षक के रूप में नि:स्वार्थ सेवा देने के बाद भी उन्हें सहायक शिक्षक बनने से रोका जा रहा है. वहीं बाहर के लोगों को सहायक शिक्षक बनाया जा रहा है.
उनके ज्ञापन पर विधायक ने आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री से मिलवा कर समस्याओं का निदान कराने का प्रयास क रेंगे. ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष विनोद तिवारी, विजय प्रसाद, अमित रंजन, मनोज कुमार, अवधेश प्रसाद, संतोष कुमार, संजय तिवारी, सच्चिदानंद पांडेय, अरुण तिवारी, मृत्युंजय पाठक, अखिलेश पाठक आदि का नाम शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement