सात डंपर व एक पेलोडर जब्त 25जीडब्ल्यूपीएच17- जब्त किया गया डंपर व पेलोडररमना(गढ़वा). रमना थाना क्षेत्र के चनाकला स्थित टईयापीपर जंगल से मंगलवार की रात पत्थरों की अवैध ढुलाई में शामिल सात डंपरों व एक पे-लोडर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अवैध रूप से पत्थर तुड़वा रहे गाड़ी मालिक, सुपरवाइजर नीरज सिंह, चनाकला निवासी संवेदक बशारत अंसारी, मड़वनिया निवासी गुलाम अंसारी के विरूद्ध पुलिस ने जेएमएमसी एक्ट 2004 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार चालकों में अशौक बैठा, रामव्रत प्रजापति, विरेंद्र राम, परशु उरांव, उज्जवल पासवान, सत्येंद्र कुमार यादव, मोतीचंद सोनी तथा विरंेद्र राम को जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्रवाई सहायक खनन पदाधिकारी गढ़वा मदन मोहन सिंह के दिये गये आवेदन के आलोक में क ी गयी है. सूचना के आलोक में एएसआइ बैजनाथ स्थल मौके पर पहुंचे, तो देखा कि तीन डंपरों पर पत्थरों को लोड किया जा रहा था, वहीं चार डंपर कतार में लगे हुये थे. पुलिस को देखते ही वे भागने लगे. पुलिस ने दौड़ाकर सुपरवाईजर सहित सभी आठ चालकों को गिरफ्तार कर लिया. मौके पर पहुंचे एसपी ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है२.
BREAKING NEWS
अवश्य…अवैध उत्खनन मामले में नौ गिरफ्तार
सात डंपर व एक पेलोडर जब्त 25जीडब्ल्यूपीएच17- जब्त किया गया डंपर व पेलोडररमना(गढ़वा). रमना थाना क्षेत्र के चनाकला स्थित टईयापीपर जंगल से मंगलवार की रात पत्थरों की अवैध ढुलाई में शामिल सात डंपरों व एक पे-लोडर को पुलिस ने जब्त कर लिया है. अवैध रूप से पत्थर तुड़वा रहे गाड़ी मालिक, सुपरवाइजर नीरज सिंह, चनाकला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement