गढ़वा. जीएन कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को जूनियर सेक्शन का परीक्षाफल घोषित किया गया. विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने एलकेजी से कक्षा चार तक का परीक्षाफल घोषित करते हुये कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय संकल्पित है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को ट्यूशन की आदत से दूर रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि बच्चों क ो आत्मनिर्भर बनने दें. श्री केशरी ने कहा कि विद्यालय द्बारा समय-समय पर खेलकूद, विज्ञान प्रदर्शनी, योगा, कला आदि का आयोजन किया जाता है. जिससे उनका विकास हो सके. इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य बंसत ठाकुर, उदयनाथ सोनी, रिजवाना साहिन, श्रुति कुमारी, सायरा बानो, प्रीति किरण, अनुपा तिर्की, नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे.टॉप तीन विद्यार्थियों की सूची एलकेजी में मोनालीसा शर्मा, स्वर्णिका शर्मा व अर्चना कुमारी, यूकेजी मेंं प्रिंस, आदित्य व पलक, कक्षा एक(ए) में पूजा, अनुष्का व निखिल, बी में गोंविदा, सौम्या व रौनक, द्बितीय ए में माही, निक्की व प्राची, बी में दीपक, रेहाना व एहसान, कक्षा तीन ए में आयुष, सुमित व अनुष्का, बी में अंजानी, खुशी व सत्यम, कक्षा चार ए में मनोज, अभिषेक व नासिक, बी में रिया, प्रियांशु व देवराज को क्रमश: प्रथम, द्बितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
BREAKING NEWS
बच्चों को ट्यूशन से दूर रखें : निदेशक
गढ़वा. जीएन कॉन्वेंट स्कूल में बुधवार को जूनियर सेक्शन का परीक्षाफल घोषित किया गया. विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने एलकेजी से कक्षा चार तक का परीक्षाफल घोषित करते हुये कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये विद्यालय संकल्पित है. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को ट्यूशन की आदत से दूर रखने की सलाह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement