एसडीओ ने जारी किया निर्देशगढ़वा. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा ने पांच बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है. जबकि 23 बकायेदारों पर दफा सात के तहत नोटिस निर्गत किया गया है. जिन बकायेदारों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है, वे सभी सेंट्रल बैंक चंदरी मझिआंव के बकायेदार हैं. इनमें मझिआंव के लालबहादुर सिंह, आर्य भास्कर, अशोक कु मार पाठक, कांडी के भरत पहाड़ निवासी सुनील कुमार राम तथा कोरवाडीह गढ़वा के राजकुमार राम शामिल हैं. जबकि सेंट्रल बैंक चंदरी मझिआंव, पाल्हे कला, नगरउंटारी व वनांचल ग्रामीण बैंक के जिन बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है, उनमें कांडी के राजू प्रसाद, कसनप के आलोक त्रिपाठी, रमना के संदीप कुमार, चेचरिया नगर के धर्मेंद्र प्रसाद, सिलीदामर के लखन राम, मड़वनिया के विजय महतो, रंजीत कुमार सिंह, परसवार के राकेश कुशवाहा, जंगीपुर के बबलू कुमार, ओमप्रकाश सिंह, सिलीदामर के बलवंत कुमार सिंह, दिनेश प्रसाद सिंह, पाल्हे कला के सुधीर कुमार, कोरगा के विजय राम, नगरऊंटारी के राजेश कुमार झा, चेचरिया के नीरज कुमार, रमना के अनिल गुप्ता, भोजपुर के रमेश विश्वकर्मा, बाना के संजय कुमार, दुलदुलवा मेराल के विजय तिवारी व प्रतापपुर के बालकेश उरांव, नवादा के विजय कुमार तथा मझिगांवा के नंदू महतो शामिल हैं.
BREAKING NEWS
पांच बकायेदारों के खिलाफ वारंट
एसडीओ ने जारी किया निर्देशगढ़वा. जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सह एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा ने पांच बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया है. जबकि 23 बकायेदारों पर दफा सात के तहत नोटिस निर्गत किया गया है. जिन बकायेदारों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया गया है, वे सभी सेंट्रल बैंक चंदरी मझिआंव के बकायेदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement