21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी के प्रति संवेदनशीलता जरूरी

गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है. गढ़वा में […]

गढ़वा : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्थानीय शहीद नीलांबर नगर भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता जरूरी है.
गढ़वा में आने के बाद उन्हें एक चीज देखकर बड़ा अटपटा लगा कि यहां लोगों द्बारा चुनी गयी महिला पंचायत प्रतिनिधि के जगह पर उनके पति कार्यक्रमों में भाग लेते हैं. इससे महिलाओं में कुंठा की भाव जागृत होगी और वे आगे नहीं बढ़ पायेंगी. वे उपायुक्त हैं, लेकिन उनके कामों में उनके पति दखलअंदाजी नहीं करते, बल्कि गौरान्वित महसूस करते हैं.
उन्होंने कहा कि भ्रूण हत्या जैसी पाप महिला ही करती है. इसके लिए पहले से ही कड़ा कानून बना हुआ है. जिले में इस कानून की उपेक्षा व अवहेलना करने वाले लोगों के साथ कड़ाई से निबटा जायेगा. पिछले माह केरल में आयोजित राष्ट्रीय खेल में गढ़वा की प्रियंका कुमारी द्बारा कुश्ती में पदक जीते जाने की तारीफ करते हुए कहा कि छोटे जगह में ऐसी प्रतिभाओं का होना जिले के लिए गौरव की बात है.
उन्होंने प्रशस्ति पत्र देकर प्रियंका को सम्मानित किया. एसडीओ पीएन मिश्र ने महिला दिवस पर महिलाओं के स्वावलंबन के लिए उनकी पढ़ाई व उनके बीच जागरूकता को बढ़ाने की अपील की. नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी ने कहा कि आज सभी महिलाओं को शपथ लेना होगा कि वे अपने आस-पास महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोंके. उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा कर खुद को साबित कर चुकी हैं. पूर्व जिप अध्यक्ष सुषमा मेहता ने कहा कि आज महिलाएं अपने गर्भ में पल रही बच्चियों की हत्या कर रही हैं. दहेज हत्या व महिला प्रताड़ना में भी महिलाएं शामिल हैं. इस मौके पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्बारा बनाये गये उत्पादों क ो प्रदर्शनी में लगाया गया था.
कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्यो के लिए समूहों व महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रभारी सीएस डॉ जेपी सिंह, डॉ उर्मिला श्रीवास्तव, डॉ नीतू सिंह ने मरीजों की जांच कर नि: शुल्क दवा व आवश्यक परामर्श दिया. इस मौके पर सीओ अंजना दास सहित आंगनबाड़ी सेविका, महिला समूह एवं स्वयं सहायता समूह के लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन डीपीएम आशुतोष मिश्र ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें