21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब्त किये गये ट्रैक्टर पर विवाद उलझा

यूपी पुलिस व झारखंड के वन पदाधिकारी के बीच जीच बनीधुरकी(गढ़वा). झारखंड की सीमा से जब्त किये गये खुटिया निवासी एकराम खान के ट्रैक्टर(यूपी64एम0983)का विवाद उलझ गया है. उक्त ट्रैक्टर को यूपी के सोनभद्र जनपद के विंढमगंज थाना के एसओ सर्वेश कुमार सिंह ने पिछले 15 फरवरी को जब्त किया है. जब्ती के बाद पुलिस […]

यूपी पुलिस व झारखंड के वन पदाधिकारी के बीच जीच बनीधुरकी(गढ़वा). झारखंड की सीमा से जब्त किये गये खुटिया निवासी एकराम खान के ट्रैक्टर(यूपी64एम0983)का विवाद उलझ गया है. उक्त ट्रैक्टर को यूपी के सोनभद्र जनपद के विंढमगंज थाना के एसओ सर्वेश कुमार सिंह ने पिछले 15 फरवरी को जब्त किया है. जब्ती के बाद पुलिस ने गाड़ी के चालक को थाने से जमानत दे दी, लेकिन गाड़ी के मालिक व गाड़ी पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया है. ट्रैक्टर मालिक के मुताबिक उसके ट्रैक्टर को झारखंड की सीमा के अंदर फे फ्सा गांव के पास उस समय यूपी पुलिस ने जब्त किया है, जब वह फे फ्सा नदी के बालू ढो रहा था. लेकिन विंढमगंज के एसओ का कहना है कि उन्होंने यूपी की सीमा से ट्रैक्टर को जब्त किया है. उक्त ट्रैक्टर यूपी की सीमा में पड़नेवाले बरखोरहा जंगल से ट्रैक्टर लदा पकड़ा गया है. वे इसकी रिपोर्ट न्यायालय को भेज चुके हैं. इसके कारण विवाद उत्पन्न हो गया है. इधर इस संबंध में गढ़वा उत्तरी क्षेत्र के वनपाल नरेश कुमार ने कहा कि वे इस संबंध में जांच कर रिपोर्ट सत्यापित कर चुके हैं. झारखंड में नदी से बालू का उठाव वर्जित नहीं है. इसलिए उन्होंने उसे कानूनी कार्रवाई से मुक्त करने को लिखे हैं. जरूरत पड़ने पर वे अपने अधिकारियों व यूपी पुलिस को इसकी रिपोर्ट दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें