23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशबू की टीम को विनर का खिताब

चंडीगढ़ में आयोजित 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कैरम चैंपियनशिप में मिली सफलता 23जीडब्ल्यूपीएच14- अपने शील्ड व मेडल के साथ खुशबू कुमारीगढ़वा. गढ़वा शहर के मेन रोड निवासी प्रेमशंकर तिवारी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कैरम चैंपियनशिप 2014-15 में विजेता में […]

चंडीगढ़ में आयोजित 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कैरम चैंपियनशिप में मिली सफलता 23जीडब्ल्यूपीएच14- अपने शील्ड व मेडल के साथ खुशबू कुमारीगढ़वा. गढ़वा शहर के मेन रोड निवासी प्रेमशंकर तिवारी की पुत्री खुशबू कुमारी ने 16 फरवरी से 18 फरवरी तक चंडीगढ़ में आयोजित 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कैरम चैंपियनशिप 2014-15 में विजेता में शामिल होने की उपलब्धि हासिल की है. इस मैच की शुरुआत खुशबू की इंस्टीच्यूशनल टीम को प्रथम नॉर्थ जोन से हुई थी. जिसमें उसकी टीम ने 3-0 से विजय हासिल की थी. इसके बाद इस्ट जोन से उसकी टीम का मुकाबला हुआ. वहां भी उसकी टीम ने 3-0 से विजय हासिल की. इसके बाद फाइनल मैच साउथ जोन से हुआ, जहां उसकी टीम ने 3-0 से पराजित कर खिताब जीतने में सफलता पायी. इसके पूर्व खुशबू की टीम ने 20-23 जनवरी को कोलकाता में आयोजित 18वीं इंटर इंस्टीच्यूशनल कैरम चैंपियनशिप में भाग लिया था. इसमें उसकी टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ था. जबकि सिंगल मैच में खुशबू ने एक से आठ तक के बीच स्थान लाने में सफलता पायी थी. 12वीं ऑल इंडिया इंटर जोनल कै रम चैंपियनशिप में विजेता होने के बाद खुशबू को आगे के मैचों में भाग लेने के लिए दरवाजा खुल गया है. विदित हो कि खुशबू कुमारी इंडियन ऑयल की खिलाड़ी के रूप में भाग ले रही है. इसके लिए इंडियन ऑयल उसे 24 हजार रुपये का मानदेय देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें