मझिआंव (गढ़वा) : सोमवार की शाम अपने नवजात बच्ची को बुधवार को उसकी मां रेफरल अस्पताल पहुंच कर उसको अपने साथ ले गयी. कांडी थाना के सेतो गांव निवासी जहूर खां की पुत्री नजमा खातून ने स्थानीय रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोविंद सेठ से मिल कर बच्ची मांग की.
इसके बाद उसे थाना भेजा गया, जहां उसने अपने नवजात बच्ची के लिए आवेदन देकर मांग की. इसके बाद उसे बच्ची दी गयी. विदित हो कि सोमवार की शाम प्रसव के बाद नजमा ने एक बच्ची को जन्म दिया था. प्रसव के बाद अचानक नजमा अस्पताल से गायब हो गयी थी. इसके बाद उक्त नवजात की परवरिश के लिए अस्पताल के सफाईकमी बबलू राम की पत्नी को दिया गया था. इस संबंध में बुधवार को अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद नजमा ने अस्पताल पहुंच कर उसने अपनी बच्ची की मांग की.
इस संबंध में जब उससे पूछा गया कि आखिर वह अस्पताल से इस कदर क्यों गायब हुई थी, तो उसने आरोप लगाया कि प्रसव होने के बाद एएनएम द्वारा उससे पैसे की मांग की गयी थी. पैसे नहीं होने पर वह पैसा लेने के लिए घर चली गयी थी. इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉ गोविंद सेठ से पूछे जाने पर उन्होंने नजमा के आरोप को पूरी तरह से गलत बताया. उसने कहा कि पैसा मांगने की बात पूरी तरह से गलत है. उससे किसी ने पैसे की मांग नहीं की है. यदि उसे पैसे लेकर आना था, तो उसे मंगलवार को ही यहां आ जाना चाहिए था.