कालाबाजारी के खिलाफ हंगामा

18जीडब्ल्यूपीएच13- हंगामा करते ग्रामीण डंडई(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को घंटों हंगामा किया. ग्रामीण राजेंद्र राम, भिखू सिंह, वार्ड सदस्य रामनाथ सिंह, मंुद्रिका राम, रामझउल साव, राजेंद्र सिंह, धनपत सिंह आदि ने आरोप लगाया कि स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुषमा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 18, 2014 8:00 PM

18जीडब्ल्यूपीएच13- हंगामा करते ग्रामीण डंडई(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार पर केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को घंटों हंगामा किया. ग्रामीण राजेंद्र राम, भिखू सिंह, वार्ड सदस्य रामनाथ सिंह, मंुद्रिका राम, रामझउल साव, राजेंद्र सिंह, धनपत सिंह आदि ने आरोप लगाया कि स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सुषमा देवी ने जून महीने का केरोसिन लाभुकों को जुलाई में दिया और कहा कि यह जुलाई महीने का केरोसिन है. इसी पर ग्रामीण काफी देर तक हंगामा किया. इस संबंध में एमओ शशिभूषण कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि यह एक गंभीर मामला है. जांच कर कार्रवाई करेंगे.

Next Article

Exit mobile version