गढ़वा : टीपीसी के दो उग्रवादियों ने किया आत्म समर्पण

गढ़वा : टीपीसी के दो इनामी उग्रवादियों ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. इनमें पांच लाख रुपये का इनामी टीपीसी-टू का नेतृत्वकर्ता महेंद्र सिंह खरवार और दो लाख रुपये का इनामी टीपीसी उग्रवादी अशोक कुमार उर्फ अक्षय है. दोनों ने डीआइजी विपुल शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया. महेंद्र सिंह खरवार ने राइफल के साथ सरेंडर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 16, 2018 7:54 AM
गढ़वा : टीपीसी के दो इनामी उग्रवादियों ने सोमवार को सरेंडर कर दिया. इनमें पांच लाख रुपये का इनामी टीपीसी-टू का नेतृत्वकर्ता महेंद्र सिंह खरवार और दो लाख रुपये का इनामी टीपीसी उग्रवादी अशोक कुमार उर्फ अक्षय है. दोनों ने डीआइजी विपुल शुक्ला के समक्ष आत्मसमर्पण किया.
महेंद्र सिंह खरवार ने राइफल के साथ सरेंडर किया. पुलिस लाइन (गढ़वा) में आयोजित कार्यक्रम में दोनों उग्रवादियों को इनाम की राशि का चेक प्रदान किया गया. महेंद्र सिंह खरवार के खिलाफ कुल 44 मामले दर्ज है़ं जबकि अक्षय के खिलाफ 18 मामले दर्ज है़ं इस मौके पर डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि सरकार की आत्मसमर्पण नीति नयी दिशा से प्रभावित होकर दोनों ने सरेंडर किया है़
भाकपा माओवादी के कोयल शंख जोन के सबजोनल कमांडर एवं वर्तमान में टीपीसी-टू का नेतृत्व कर रहे लालधारी सिंह उर्फ महेंद्र सिंह खरवार ने कहा कि उसने 2004 में भाकपा माओवादी ज्वाइन किया था़ महेंद्र सिंह खरवार चैनपुर के करसो गांव का रहनेवाला है़

Next Article

Exit mobile version