छूटे हुए लाभुकों को मिलेगी पेंशन

गढ़वा: विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने शनिवार को गढ़वा प्रखंड के बेलहारा गांव में जनता दरबार का आयोजन किया़ इसमें बेलहारा, तिलदाग, चेरीपोखहर, खोन्हर आदि गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया़ इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्य रूप से अपनी पेंशन संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया़. विधायक ने मौके पर ही वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2017 12:09 PM

गढ़वा: विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने शनिवार को गढ़वा प्रखंड के बेलहारा गांव में जनता दरबार का आयोजन किया़ इसमें बेलहारा, तिलदाग, चेरीपोखहर, खोन्हर आदि गांव के ग्रामीणों ने हिस्सा लिया़ इस मौके पर ग्रामीणों ने मुख्य रूप से अपनी पेंशन संबंधित समस्याओं से विधायक को अवगत कराया़.

विधायक ने मौके पर ही वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन एवं विकलांगता पेंशन के छूटे हुए लाभुकों की सूची बनायी़ उन्होंने जनता दरबार में उपस्थित बीडीओ को लाभुकों की सूची सौंपते हुए निर्देश दिया कि तीन महीने के अंदर जांच कर हर हाल में सभी लाभुकों का पेंशन शुरू कर दिया जाये़ इसके अलावा इस मौके पर पेयजल से संबंधित समस्या रखते हुए ग्रामीणों ने चापाकल की मांग की़.

विधायक श्री तिवारी ने विधायक मद की राशि से सभी स्थानों पर चापाकल लगाने का आश्वासन दिया़ इस मौके पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री तिवारी ने कहा कि पहले की सरकार में पेंशन के लिए कुछ ही लोग चयनित किये जाते थे़ लेकिन अब जितने भी छूटे हुए लाभुक हैं, सभी का पेंशन देने के लिए पर्याप्त राशि केंद्र व राज्य सरकार आवंटित कर रही है़ विधायक ने गढ़वा विधानसभा में किये गये कार्यों से ग्रामीणों को अवगत कराते हुए कहा कि उन्होंने ग्रामीणों द्वारा की गयी मांग के अनुरूप सभी छोटे-बड़े आवागमन के रास्तों को पक्कीकरण सड़क से जोड़ दिया है़ उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार सभी क्षेत्रों में काम कर रही है़ इस अवसर पर मुखिया श्वेता दुबे, अंचल निरीक्षक संतोष शुक्ला, ग्रामीण प्रवीण तिवारी, संजय तिवारी, पंचायत सेवक गणेश तिवारी आदि उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version