36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पांच दिन बाद सात जिलों को मिली राहत, डीवीसी ने वापस ली लोडशेडिंग

झारखंड के सात जिलों में पिछले पांच दिनों से हो रही बिजली कटौती से लोगों को शनिवार को निजात मिली. शनिवार को शाम छह बजे डीवीसी ने बिजली कटौती वापस लेने की घोषणा की और धीरे-धीरे कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी.

रांची : झारखंड के सात जिलों में पिछले पांच दिनों से हो रही बिजली कटौती से लोगों को शनिवार को निजात मिली. शनिवार को शाम छह बजे डीवीसी ने बिजली कटौती वापस लेने की घोषणा की और धीरे-धीरे कमांड एरिया में बिजली आपूर्ति बहाल की गयी. डीवीसी के पीआरओ अभय भयंकर ने शाम छह बजे कहा कि डीवीसी ने कटौती वापस ले ली है.

सभी जगह बिजली आपूर्ति बहाल करने का आदेश प्रबंधन की ओर से दे दिया गया है. ज्ञात हो कि 10 मार्च से डीवीसी के कमांड एरिया धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़ और चतरा में 18-18 घंटे तक कटौती हो रही थी. शनिवार को भी दिनभर लोगों ने बिजली संकट को झेला. शाम से उन्हें राहत मिली.

उच्चस्तरीय बैठक के बाद लिया गया फैसला : शनिवार को डीवीसी के चेयरमैन की जगह सदस्य सचिव पीके मुखोपाध्याय, सदस्य वित्त एस हलधर और इडी कॉमर्शियल अंजन कुमार डे रांची पहुंचे. इन तीनों अधिकारियों के साथ बिजली बोर्ड मुख्यालय में बैठक हुई. बैठक में झारखंड के ऊर्जा सचिव एल ख्यांगते, झारखंड बिजली वितरण निगम के एमडी राजीव अरुण एक्का और इडी केके वर्मा शामिल हुए. लगभग ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद डीवीसी ने कटौती वापस लेने की घोषणा की. श्री ख्यांगते ने बताया कि बकाये के मुद्दे पर बातचीत हुई.

हमने बताया कि कैसे-कैसे भुगतान करेंगे. इसके बाद एक ड्राफ्ट बना है, जिस पर झारखंड सरकार की मंजूरी ली जायेगी. डीवीसी के अधिकारी भी उस ड्राफ्ट पर मंजूरी लेंगे. हमने डीवीसी से रेगुलेशन वापस लेने का आग्रह किया. इसके बाद डीवीसी ने कहा कि प्रबंधन से बात करके रेगुलेशन वापस ले लेते हैं. श्री ख्यांगते ने बताया कि डीवीसी चेयरमैन कुछ तकनीकी वजहों से नहीं आये, पर उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को बात करने के लिए भेजा था.

शाम छह बजे से फुल लोड आपूर्ति आरंभ : डीवीसी के सदस्य सचिव, मेंबर फाइनेंस, इडी कॉमर्शियल के साथ ऊर्जा सचिव, जेबीवीएनएल एमडी और इडी ने की बैठक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें