LIVE
लोकसभा चुनाव परिणाम-2024

धालभूमगढ़ सीएचसी में एएनसी जांच अप्रैल से बंद, आक्रोश

निजी खर्चे पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 11:45 PM

धालभूमगढ़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिमाह गर्भवती महिलाओं की होने वाली एएनसी जांच के लिए गुरुवार को सीएचसी में भीड़ जुटी. सहिया अपने क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को लेकर एएनसी जांच को पहुंची. जांच के बाद सरकार की ओर से होने वाली नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व्यवस्था को बंद करने पर सहिया और गर्भवती महिलाओं ने नाराजगी जतायी. इस दौरान सीएचसी में 128 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच डॉ शशांक चटर्जी और सीएचओ ने की. चिकित्सक ने कहा कि अधिकांश महिलाओं को अल्ट्रासाउंड करने की सलाह दी गयी है. अप्रैल माह से सरकार की ओर से होने वाले नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड बंद होने से गर्भवती महिलाओं को निजी खर्चे पर अल्ट्रासाउंड करानी पड़ रही है. सहिया संघ की अध्यक्ष सह पूर्व प्रमुख लीला सिंह ने कहा कि पूर्व में घाटशिला में एक्स-रे क्लिनिक में अल्ट्रासाउंड की जाती थी. उसका स्वास्थ्य विभाग के साथ एमओयू था. लेकिन अप्रैल माह से व्यवस्था बंद कर दी गयी. इससे निजी खर्चे पर अल्ट्रासाउंड कराना पड़ रहा है. उन्होंने उच्चाधिकारियों को पत्र लिखने की बात कही. सिविल सर्जन डॉ जुझार माझी ने बताया कि राज्य सरकार से राशि नहीं मिलने से नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था बंद है, राशि आने पर चालू की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version