तड़ंगा : कुआं का पानी पीने से दर्जनों डायरिया की चपेट में

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के तड़ंगा गांव में डायरिया का कहर है. यहां दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. वार्ड पार्षद शतदल महतो ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी महतो ने स्वास्थ्य कर्मियों को जांच के लिए गांव भेजा. कर्मियों ने मरीजों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:55 AM

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के तड़ंगा गांव में डायरिया का कहर है. यहां दर्जनों लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. वार्ड पार्षद शतदल महतो ने इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी. गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एससी महतो ने स्वास्थ्य कर्मियों को जांच के लिए गांव भेजा. कर्मियों ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया. प्रभारी डॉक्टर ने बताया कि गांव का एक मात्र कुआं का पानी गंदा हो चुका है.

उक्त कुआं का पानी पीने से लोग डायरिया की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने बताया कि गांव में डायरिया नियंत्रण में है.गांव में डायरिया फैलने से ग्रामीणों में दहशत है. ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पेयजल की समस्या है. इस कारण ग्रामीण गांव के कुआं का पानी पीने को विवश हैं. ग्रामीणों ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को जांच की.

Next Article

Exit mobile version