बच्चे के पैर में सांप ने काटा अस्पताल के रास्ते में मौत

गुड़ाबांदा : स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल ले जाने के लिए तोड़ रहा था फूल उप्रावि में पहली कक्षा का छात्र था सूरज मुंडा गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत गुड़ाबांदा गांव के नूतनडीह टोला के ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर मुंडा के आठ वर्षीय पुत्र सूरज मुंडा की मौत सर्पदंश से 15 अगस्त को हो गयी. सूरज उत्क्रमित […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 17, 2018 4:56 AM

गुड़ाबांदा : स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल ले जाने के लिए तोड़ रहा था फूल

उप्रावि में पहली कक्षा का छात्र था सूरज मुंडा
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड अंतर्गत गुड़ाबांदा गांव के नूतनडीह टोला के ग्राम प्रधान बुद्धेश्वर मुंडा के आठ वर्षीय पुत्र सूरज मुंडा की मौत सर्पदंश से 15 अगस्त को हो गयी. सूरज उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय डाकुआसाय के कक्षा एक का छात्र था. उसकी मौत से टोला में शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. सूरज के पिता बुद्धेश्वर मुंडा ने बताया कि वह अपनी बुआ के साथ फूल तोड़ने के लिए गया था. उसे फूल लेकर स्वतंत्रता दिवस मनाने स्कूल जाना था. फूल तोड़ने के दौरान एक जहरीले सांप ने उसके बायां पैर में डंस लिया. उसे तुरंत घर लाया गया. उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इलाज के लिए बारीपादा ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. बच्चे के पिता ने बताया कि सूरज के शव का पोस्टर्माटम बारीपादा अस्तपाल में कराया गया. शाम को उसके शव को दफना दिया गया.

Next Article

Exit mobile version