मुसाबनी में धान ले जा रही बैलगाड़ी पलटी, किसान जख्मी

मुसाबनी : बांधडीह से कोड़ाशोल तक निर्माणाधीन सड़क किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. शनिवार को गिट्टी और डस्ट का ढेर के कारण धान लदी बैलगाड़ी पलट गयी. इससे भुल्लूघुटू का किसान बुद्दो नमाता को चोट लगी है. वहीं बैल दब गये. रस्सी खोलकर बैलों को बाहर निकाला गया. बैलगाड़ी भी टूट […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 10, 2017 5:13 AM

मुसाबनी : बांधडीह से कोड़ाशोल तक निर्माणाधीन सड़क किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गयी है. शनिवार को गिट्टी और डस्ट का ढेर के कारण धान लदी बैलगाड़ी पलट गयी. इससे भुल्लूघुटू का किसान बुद्दो नमाता को चोट लगी है. वहीं बैल दब गये. रस्सी खोलकर बैलों को बाहर निकाला गया. बैलगाड़ी भी टूट गयी, जबकि धान बिखर गये. ग्रामीणों ने कहा ठेकेदार से धान कटनी के बाद डस्ट व पत्थर डालने का अनुरोध किया गया था. संवेदक की मनमानी के कारण किसान परेशान हैं. इस मार्ग से किसान धान काट कर बैल गाड़ी में लाद घर और खलिहान ले जाते हैं. किसानों ने धान कटनी तक सड़क निर्माण बंद करने और किसान की हुई क्षति का मुआवजा देने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version