हथियारों से लैस ग्रामीणों ने घेरा विद्युत कार्यालय

ग्रामीणों ने मांग पत्र एसडीओ को सौंपा चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग व बाइपी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को आजसू नेता रामलाल मुंडा के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों से लैस होकर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया. इसके पूर्व अनुमंडल कार्यालय के समीप ग्रामीण एकजुट हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने जुलूस निकाला. जुलूस […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 17, 2017 1:46 PM
ग्रामीणों ने मांग पत्र एसडीओ को सौंपा
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड के कुलीतोडांग व बाइपी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को आजसू नेता रामलाल मुंडा के नेतृत्व में पारंपरिक हथियारों से लैस होकर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव किया. इसके पूर्व अनुमंडल कार्यालय के समीप ग्रामीण एकजुट हुए. जिसके बाद ग्रामीणों ने जुलूस निकाला.
जुलूस अनुमंडल अस्पताल, चेकनाका, शहीद भगत सिंह चौक, पवन चौक, असलम चौक, भारत भवन होते हुए बिजली विभाग पहुंची. जहां ग्रामीणों ने विभाग के अभियंताओं के प्रति आक्रोश दिखाते हुए नारेबाजी की. इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि गांव में 2010 में बिजली आयी, लेकिन कुछ समय बाद बिजली का दर्शन दुर्लभ हो गया है.
विभाग को कई बार सूचना दी गयी, लेकिन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. गांव में बिजली नहीं रहने के कारण गांव पिछले कई वर्षों से अंधेरे में है. बावजूद विभाग की ओर से बिजली बिल भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने मांग पत्र भी एसडीओ को सौंपा. जिसमें ग्रामीणों ने कुलीतोड़ांग व बाइपी पंचायत का बिजली बिल माफ करने, पुन: दोनों पंचायत को सुचारु रूप से बिजली प्रदान करने, ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली मुहैया कराने, क्षेत्र के 10 व 16 केवीए के खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर की जगह 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने आदि की मांग की गयी है.
मौके पर दुर्गाचरण महतो, मथुरा लागुरी, संजय जोंको, नवीन जोंको, नवीन जामुदा, सोमाय पूर्ति, पोंडेराम पूर्ति, सुले मोहन पूर्ति, वीरसिंह पूर्ति, बुसाराम जोंको, गोपी गोप, सदन पूर्ति, संजय जोंको, नारायण सिंह जोंको, सुनील जोंको, विकास जोंको समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version