न्याय नहीं मिला तो हम सुप्रीम कोर्ट भी जायेंगे : संजीव

मजबूरन हमलोगों ने हाइकोर्ट गये और केस फाइल किया. अगर वहां से हल नहीं निकला.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 5:54 PM

दुमका. झारखंड में समता पार्टी के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी संजीव भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में कहा कि पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अपने 14 में से सात उम्मीदवारों को उतारा है. गोड्डा में समता पार्टी के नूर हसन को चार बार लोकसभा व तीन बार विधानसभा चुनाव लड़ने का अनुभव है. उनका गोड्डा लोकसभा से नामांकन रद्द कर दिया गया है. यह नामांकन रद्द करने का कदम जानबूझकर उठाया गया है. वहां साजिश के तहत मुस्लिम उम्मीदवार को खड़ा नहीं होने दिया है. कहा कि सीइओ झारखंड के समक्ष हमने अपनी बात रखी. मजबूरन हमलोगों ने हाइकोर्ट गये और केस फाइल किया. अगर वहां से हल नहीं निकला. तो हम सुप्रीम कोर्ट एवं मुख्य निर्वाचन आयोग दिल्ली जायेंगे. समता पार्टी ने झारखंड के दुमका लोकसभा क्षेत्र से मुन्नी हांसदा को चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही हज़ारीबाग से भुबनेश्वर बेदिया, चतरा से सुमित कुमार यादव, धनबाद से केसी सिंह राज, रांची से हेमंती देवी मुंडा, राजमहल से लिली हांसदा देश की दिग्गज पार्टियों के उम्मीदवारों से टक्कर लेने के लिए चुनावी मैदान में उतारा है. साथ ही समता पार्टी ने देश भर में आठ राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात से 57 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता तनवीर खान, ओम प्रकाश कशेरा, डॉ संजय कुमार दूबे, जलालुद्दीन खान, पिंकू दूबे, रमेश कपूर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version