कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में किया जनसंपर्क

रामगढ़ प्रखंड के गिधबन्ना गांव में जनसंपर्क करते कांग्रेस नेता डॉ सुशील मरांडी

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 2:51 PM

रामगढ़. कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ सुशील मरांडी ने बुधवार को रामगढ़ प्रखंड की छोटीरण बहियार पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क कर झारखंड मुक्ति मोर्चा के दुमका लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी नलिन सोरेन को विजयी बनाने की अपील ग्रामीणों से की. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा कांग्रेस के नेतृत्व में बने महागठबंधन का हिस्सा है. महागठबंधन सत्ता में आया तो किसानों, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं के हित में सरकार काम करेगी. नलिन सोरेन सांसद निर्वाचित होने पर वे लोकसभा में दुमका की आवाज बनेंगे. मौके पर आदिवासी से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुनील मुर्मू, जिला मंत्री राजीव जायसवाल, मंटू यादव, लालचंद यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version