पीजेएमसीएच में चलाया गया मतदान जागरुकता कार्यक्रम

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में शपथ लेते सुपरिटेंडेंट, चिकित्सक व कर्मी

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:01 PM

दुमका नगर. आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ अनुकरण पूर्ति की अध्यक्षता में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुपरिटेंडेंट डॉ पूर्ति ने चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी और लोगों से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा मतदाता स्वयं मतदान करें और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें. इस उपलक्ष्य पर सभी ने मतदान करने की शपथ ली. मौके पर डॉ रूबेन हेंब्रम, डॉ बीबी महतो, डॉ शशि कुमार, डॉ रुचि मित्रा, डॉ आनंद चौधरी, डॉ शंकर के, डॉ सागेन, अस्पताल प्रबंधक सुदीप किस्कू, विजय दुबे, साधु मंडल, अंकित पांडेय, अक्षय झा के अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version