वैशाख पूर्णिमा आज, फौजदारीनाथ के दरबार में जुटेंगे हजारों श्रद्धालु

श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक गर्भगृह में जलाभिषेक कराने को लेकर अधिकारी व कर्मी लगे रहेंगे

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 1:38 PM

बासुकिनाथ. वैशाख पूर्णिमा के अवसर पर गुरुवार को बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक के लिए हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है. कतारबद्ध होकर श्रद्धालु जलार्पण करेंगे. इस पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर प्रभारी सह अंचलाधिकारी आशुतोष ओझा ने बताया कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक गर्भगृह में जलाभिषेक कराने को लेकर अधिकारी व कर्मी लगे रहेंगे. शीघ्रदर्शनम की भी व्यवस्था रहेगी. बताया मंदिर का पट आहले सुबह साढ़े तीन बजे खुलेगा. सरकारी पूजा के बाद गर्भगृह का पट भक्तों के लिए खोल दिया जायेगा. मंदिर प्रभारी श्रद्धालुओं की सुविधार्थ कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. पूर्णिमा पर हजारों श्रद्धालुओं की जलार्पण करने की संभावना है. पूर्णिमा के कारण बाबा मंदिर में स्थानीय व दूरदराज गांव से भी काफी भीड़ जुटेगी. हिंदू संस्कृति में पूर्णिमा का काफी महत्व है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version