रानीश्वर में दो जून को होगी प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई

रानीश्वर : प्रखंड के चार पंचायतों के प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई दो जून को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी पत्र निर्गत कर बिलकांदी, बृंदावनी, रांगालिया व मोहुलबोना पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व रोजगार सेवकों को सूचित की है़ वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा के पूर्ण, अपूर्ण व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 28, 2017 4:51 AM

रानीश्वर : प्रखंड के चार पंचायतों के प्रखंड स्तरीय जन सुनवाई दो जून को प्रखंड मुख्यालय में आयोजित किया गया है़ प्रखंड विकास पदाधिकारी पत्र निर्गत कर बिलकांदी, बृंदावनी, रांगालिया व मोहुलबोना पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता व रोजगार सेवकों को सूचित की है़ वित्तीय वर्ष 2016-17 में मनरेगा के पूर्ण, अपूर्ण व चालू योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण पंचायतों में 9 मई से 14 मई तक किया गया है़ 15 मई को चारों पंचायत मुख्यालयों में जन सुनवाई किया गया था़

पंचायतस्तरीय जनसुनवाई के दौरान समस्या का निराकरण नहीं होने पर प्रखंडस्तरीय जन सुनवाई में समस्याओं का निराकरण किया जाना है़ जनसुनवाई के दौरान शिकायत करने वाले व्यक्तियों को अपने साथ प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई में उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है़

फाॅर्म भरने की तिथि घोषित : दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने बीएड- प्रथम वर्ष और स्नातक खंड एक सत्र 2017 की परीक्षा के लिए परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी है. 12 से 26 जून तक बिना विलंब दंड के, 200 रुपये विलंब दंड के साथ 27 से 30 जून तक, 500 रुपये विलंब दंड के साथ 1 से 4 जुलाई तक तथा 1000 रुपये विलंब दंड के साथ 5 से 7 जुलाई तक फार्म भरे जायेंगे. इस आशय की जानकारी परीक्षा नियंत्रक राजकुमार झा ने दी.

Next Article

Exit mobile version