वीसी को विदाई डॉ एसएन मुंडा को सौंपा प्रभार

दुमका : सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के वीसी डॉ कमर अहसन ने अपना प्रभार प्रो-वीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा को सौंप दिया है. निवर्तमान वीसी डॉ कमर अहसन को एक समारोह आयोजित कर विश्वविद्यालय की ओर से विदाई दी गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में भय का माहौल खत्म हुआ है और विकास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 24, 2017 4:38 AM

दुमका : सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के वीसी डॉ कमर अहसन ने अपना प्रभार प्रो-वीसी डॉ सत्यनारायण मुंडा को सौंप दिया है. निवर्तमान वीसी डॉ कमर अहसन को एक समारोह आयोजित कर विश्वविद्यालय की ओर से विदाई दी गयी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालय में भय का माहौल खत्म हुआ है

और विकास के कार्यों में तेजी आयी है. पिछले तीन साल इस विवि के लिए स्वर्णिम युग साबित हुए हैं, जिसमें इसे अपना भवन मिला और इसके कैंपस विकसित हुए. छात्रों का विश्वास लौटा तथा संख्या बढ़कर दोगुनी हुई. उन्होंने कहा कि यहां के पदाधिकारी, शिक्षक और कर्मचारी मेहनती हैं. सकारात्मकता व डिजिटाइजेशन से यह विवि और आगे बढ़ेगा

वीसी को विदाई…
प्रशासनिक व्यवस्था में भारी फेरबदल
विवि के प्रशासनिक व्यवस्था में कई सारे फेर बदल हुए हैं. बुधवार को चार अधिसूचनायें जारी हुई है.
नाम कहां थे कहां गये
डॉ गौरव गांगुली महाविद्यालय निरीक्षक कुलसचिव
डॉ पीके घोष कुलसचिव रसायन विभाग, एसपी कॉलेज
डॉ संजय सिन्हा परीक्षा नियंत्रक पीजी बॉटनी
डॉ पीपी सिंह पीजी अंग्रेजी महाविद्यालय निरीक्षक
राजकुमार झा सहायक कुलसचिव परीक्षा नियंत्रक (अतिरिक्त)
डॉ प्रमोदिनी हांसदा प्राचार्य देवघर कॉलेज पीजी हिंदी
डॉ सुधीर कु सिंह पीजी अंग्रेजी प्रभारी प्राचार्य देवघर काॅलेज

Next Article

Exit mobile version