विद्युत चोरी को लेकर पांच पर प्राथमिकी

बासुकिनाथ : झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा गठित टीम ने जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ के सहायक अभियंता वी के मेहता, कनीय अभियंता रौशन कुमार, कुशल श्रमिक मंटू तुरी द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चोरखेदा पंचायत के केंदुवाटीकर गांव के अर्जुन मंडल पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 23, 2017 5:03 AM

बासुकिनाथ : झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा गठित टीम ने जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया. विद्युत अवर प्रमंडल बासुकिनाथ के सहायक अभियंता वी के मेहता, कनीय अभियंता रौशन कुमार, कुशल श्रमिक मंटू तुरी द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चोरखेदा पंचायत के केंदुवाटीकर गांव के अर्जुन मंडल पर 7058 रुपये बकाया,

गणेश मंडल पर 5604 रुपये, मोहरी मंडल 8558 रुपये, गगन मंडल पर 5604 एवं हटिया टोला के भीम मिर्धा पर 24,420 रुपये का बकाया होने तथा अवैध तरीके से बायपास द्वारा विद्युत का उपयोग करने के आरोप में सभी आरोपी पर 5604 रुपये का अतिरिक्त क्षतिपुर्ति जुर्माना लगाया गया है. कनीय अभियंता की शिकायत पर भारतीय विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version