सीएम रघुवर दास मेडिकल कॉलेज का करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

कमिश्नर-डीआइजी ने शिलान्यास की तैयारी का लिया जायजा दुमका : 23 फरवरी को उपराजधानी दुमका में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम तैयारी का जायजा लेने प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा दिग्घी पहुंचे. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के ही दिग्घी कैंपस के एक हिस्से में मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है. पदाधिकारीद्वय […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 6:55 AM

कमिश्नर-डीआइजी ने शिलान्यास की तैयारी का लिया जायजा

दुमका : 23 फरवरी को उपराजधानी दुमका में मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास कार्यक्रम तैयारी का जायजा लेने प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश चंद्र मिश्र एवं पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश झा दिग्घी पहुंचे. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के ही दिग्घी कैंपस के एक हिस्से में मेडिकल कॉलेज प्रस्तावित है. पदाधिकारीद्वय ने शिलान्यास कार्यक्रम के बावत की जा रही तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे कॉलेज का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे. वहीं जायजा के दौरान झारखंड बिल्डिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियरिंग सेल के पदाधिकारीगण उपस्थित थे.
इंजीनियरों से आयुक्त श्री मिश्र ने तकनीकी पहलुओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बता दें कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए अपने 109 एकड़ के भूखंड में से 25 एकड़ भूमि हस्तांतरित कर दी है. बताया जा रहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्यमंत्री जेपी नड‍्डा दुमका के साथ-साथ पलामू एवं हजारीबाग में भी मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास करेंगे. दुमका में मेडिकल कॉलेज 293.8 करोड़ की लागत से बनाया जाना है.

Next Article

Exit mobile version