सांसद शिबू सोरेन ने नहीं की थी डैम की अनुशंसा

कार्यक्रम. मंच से हेमंत ने दिया जवाब, भ्रम फैला रही भाजपा रामगढ़ : प्रखंड के ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक में आयोजित जनसभा में मंच से हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि भाजपा इस बात का भ्रम फैला रही है कि खुद सांसद शिबू सोरेन ने इस डैम की अनुशंसा की है. हेमंत ने कहा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2017 5:35 AM

कार्यक्रम. मंच से हेमंत ने दिया जवाब, भ्रम फैला रही भाजपा

रामगढ़ : प्रखंड के ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक में आयोजित जनसभा में मंच से हेमंत सोरेन ने यह भी कहा कि भाजपा इस बात का भ्रम फैला रही है कि खुद सांसद शिबू सोरेन ने इस डैम की अनुशंसा की है. हेमंत ने कहा कि भाजपा ऐसा भ्रम फैलाकर जनता को बरगला रही है. झामुमो ने या क्षेत्र के सांसद-विधायक ने कभी ऐसा प्रस्ताव नहीं दिया कि
लोगों को विस्थापित कर इलाके में डैम बने. वहीं रामगढ़ प्रखंड के ठाड़ीहाट, बरमसिया, कोआम, नवखेता, सुसनिया एवं बंदरजोड़ा तथा जामा प्रखंड का बारा पंचायत सहित कुल सात पंचायत इस डैम के बनने से प्रभावित होंगे. जनसभा में इन सभी सात पंचायतों से हजारों की संख्या में लोग जुटे थे और परंपरागत हथियार के रूप में तीर-घनुष तथा ढोल नगाड़ा साथ लेकर पहुंचे थे.
पहले भी हो चुकी है सभा
ठाड़ीहाट पंचायत के गंडक में हुई इस सभा से पहले रैयतों व ग्रामीणों ने जामा प्रखंड के बारा पंचायत के ठेंगापहाड़ी में आदिवासी मूलवासी संघर्ष मोरचा के बैनर तले बड़ी सभा हुई थी. जिसमें इस डैम को लेकर विरोध तेज करने का एलान किया गया था.
सैकड़ों की संख्या में जुटे ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version