पूंजीपतियों को झारखंड में बसाने की सरकार कर रही साजिश : बाबूलाल मरांडी

जमानत पर रिहा हुए एसपी कॉलेज के छात्र नायकों से मिले बाबूलाल मरांडी दुमका : जमानत पर निकले छात्र नायकों से पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रविवार को स्थानीय परिसदन में मुलाकत की. श्री मरांडी ने जेल में हो रहे परेशानी व सरकार की नीति के बारे में चरचा की. श्री मरांडी ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 20, 2017 1:10 AM

जमानत पर रिहा हुए एसपी कॉलेज के छात्र नायकों से मिले बाबूलाल मरांडी

दुमका : जमानत पर निकले छात्र नायकों से पूर्व मुख्यमंत्री सह झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रविवार को स्थानीय परिसदन में मुलाकत की. श्री मरांडी ने जेल में हो रहे परेशानी व सरकार की नीति के बारे में चरचा की. श्री मरांडी ने कहा कि ये सरकार निर्दोष को बंदी बनाती है और दोषी को खुलेआम घूमने के लिए छोड़ देती है. सरकार की दोहरी नीति के कारण पूरे राज्य के लोग पीड़ा में है. 25 नवंबर को बंदी के दौरान एसपी कॉलेज के समीप आधा दर्जन वाहनों में आग लगाने के आरोप में जेल में बंद चार छात्रों को शनिवार को न्यायालय से जमानत मिला. मौके पर जिलाध्यक्ष धमेंद्र सिंह बिटटू, मो टिंकू, सोनी सिंह, चंद्रमोहन हांसदा, छात्र नायक श्यामदेव हेंब्रम सहित अन्य सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version