ट्रैक्टर पलटने से खलासी की दबकर मौतमिहिजाम. बुधवार को अमोई बस्ती में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से खलासी की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. खालासी का नाम चांद सोरेन (30 वर्ष) बताया गया है, जो थाना क्षेत्र के दलबेडि़या अन्तर्गत कुलडंगाल इलाके का निवासी था. पुलिस के मुबातिक ट्रैक्टर महुलबना की ओर जा रहा था. क्रम में संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर सड़क किनारे स्थित खेत में जा गिरा. जिससे चक्के के नीचे खलासी दब गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं चालक मौके से फरार हो गया. उक्त ट्रैक्टर बागजोरी निवासी एनुल अंसारी का बताया जा रहा है. पुलिस शव व ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनो को सौंप दिया गया है. मृतक के भाई शिव सोरेन के बयान पर अज्ञात चालक के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
BREAKING NEWS
???????? ????? ?? ????? ?? ???? ???
ट्रैक्टर पलटने से खलासी की दबकर मौतमिहिजाम. बुधवार को अमोई बस्ती में एक ट्रैक्टर के पलट जाने से खलासी की मौत हो गयी. घटना बुधवार की सुबह की है. खालासी का नाम चांद सोरेन (30 वर्ष) बताया गया है, जो थाना क्षेत्र के दलबेडि़या अन्तर्गत कुलडंगाल इलाके का निवासी था. पुलिस के मुबातिक ट्रैक्टर महुलबना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement