17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ????? ??? ?? ??????? ??? ????? ??? ?? ????

पंचायत चुनाव// तीसरे चरण के नामांकन में तीसरे दिन आई तेजी सरैयाहाट में तीसरे दिन कुल 251 ने किया नामांकन सरैयाहाट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन में सोमवार को तीसरे दिन काफी तेजी आई. इसके लिए विभिन्न नाकांकन केंद्रों में अन्य दो दिनों के मुकाबले काफी संख्या में भीड़ बढ़ गई थी. […]

पंचायत चुनाव// तीसरे चरण के नामांकन में तीसरे दिन आई तेजी सरैयाहाट में तीसरे दिन कुल 251 ने किया नामांकन सरैयाहाट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन में सोमवार को तीसरे दिन काफी तेजी आई. इसके लिए विभिन्न नाकांकन केंद्रों में अन्य दो दिनों के मुकाबले काफी संख्या में भीड़ बढ़ गई थी. सरैयाहाट में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में काफी संख्या में भीड़ जुटी थी. यहां विभिन्न पदों के प्रत्याशी नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. सरैयाहाट में सोमवार को कुल 251 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया है. जिसमें मुखिया पद के लिए 54 और वार्ड सदस्य के लिए 197 अभ्यर्थी शामिल हैं. इसमें कोरदाहा पंचायत के लिए मुखिया प्रत्याशी पानमुनी हांसदा ढोल व नगाड़े के साथ भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुंची थी. मुखिया पद के लिए परचा दाखिल करने वालो में दिग्घी पंचायत से पक्कू सोरेन ,मटिहानी से रंजू देवी व देवनारायण पहाड़िया, रक्शा से उषा किरण टुडू, माथाकेशो से लीला सोरेन, बढैंत से तालको सोरेन, ककनी से मालोती टुडू व उपासी देवी शामिल हैं. नामांकन के दौरान प्रखंड परिसर खचाखच प्रत्याशियों व समर्थकों से भरा हुआ था………………………..फोटो09 सरैयाहाट 1, 2 व 3 नामांकन कराने पहुंची दिग्घी पंचायत से पककू सोरेनसमर्थको के साथ नामांकन के लिए जाती प्रत्याशी पानमुनी हांसदाप्रखंड परिसर में लगी प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़————————————-जामा में 231 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा जामा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के नामांकन में सोमवार को तीसरे दिन जामा में कुल 231 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन परचा दाखिल किया है. इसमें मुखिया पद के 88 एवं वार्ड सदस्य पद के 143 प्रत्याशी शामिल हैं. जबकि मुखिया पद में नामांकन के लिए 15 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 100 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया है. जामा अंचल कार्यालय में नामांकन के लिए सोमवार को काफी संख्या में प्रत्याशियों एवं समर्थकों की भीड़ लगी थी. यहां आसनसोल कुरूवा से महारानी पावरिया, खटंगी पंचायत से निवर्त्तमान मुखिया कृष्णा सोरेन की पत्नी प्रेमाला सोरेन, टेंगधोवा से निवर्त्तमान मुखिया चुनकी देवी, बेदिया से सुनीता मरांडी एवं छैलापाथर से शांति मुरमू ने अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है. इधर वार्ड सदस्य पद में सिमरा पंचायत के युवा नेता गौतम कुमार दर्वे ने नामांकन दाखिल किया है. गौतम कुमार दर्वे बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ दुमका अनमुंडलाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इस आशय की जानकारी सीओ सह आरओ शैलेश कुमार सिंह एवं बीडीओ सह आरओ विवेक कुमार सुमन ने दी………………………….फोटो 09 जामा 1,2, 3समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे प्रत्याशी व नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी………………………….रानीश्वर में कम उम्र के तीन मुखिया प्रत्याशियों का नामांकन रद्दरानीश्वर : रानीश्वर में कम उम्र होने की वजह से तीन मुखिया प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है़ यहां 17 पंचायत के लिए 119 प्रत्याशियों ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया था, जिसमें से कम उम्र के कारण तीन मुखिया प्रत्याशियों का नामांकन रद्द किया गया है़ मिली जानकारी के अनुसार मोहुलबोना, बिलकांदी व सुखजोड़ा पंचायत के एक -एक प्रत्याशी का नामांकन रद्द किया गया है़ सीओ सह आरओ प्रभाष चंद्र दास ने बताया कि नाम वापसी की प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी और चुनाव चिन्ह का भी आवंटन कर दिया जायेगा़…………………………दूसरे चरण के लिए संवीक्षा कार्य संपन्नरानीश्वर: दूसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को प्रखंडस्तर पर चल रही संवीक्षा कार्य संपन्न हो गई. वार्ड सदस्य व मुखिया के लिए चल रहे संवीक्षा के दौरान अंतिम दिन सादीपुर, गोबिंदपुर, बिलकांदी, बांसकुली व वृंदावनी पंचायत के प्रत्याशियों के स्क्रूटनी का काम किया गया़ अंतिम दिन सोमवार को प्रखंड परिसर में काफी संख्या में प्रत्याशियों की भीड़ जुटी थी़———————–मसलिया में 12 प्रत्याशियों का नामांकन रद्ददलाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये दाखिल किये गये नाम निर्देशन पत्रों का अंतिम दिन सोमवार को संवीक्षा की गई. उत्पादन सह प्रशिक्षण केंद्र मसलिया में चल रहे संवीक्षा कार्य में 12 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. मुखिया प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार बाखला एवं ग्राम पंचायत सदसय के लिये निर्वाची पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह द्वारा संवीक्षा की गयी. संवीक्षा के दौरान दलाही पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12 के प्रत्याशी हेमंत मुरमू का नाम निर्देशन पत्र को रद्द किया गया़ बीडीओ सह आरओ चंद्रजीत सिंह ने बताया कि दलाही पंचायत के वार्ड संख्या 12 के प्रत्याशी हेमंत मुरमू का उम्र कम होने के कारण उनका नामाकंन रद्द किया गया है. ़इधर निर्वाची पदाधिकारी संजय कुमार बाखला ने बताया कि अंतिम दिन कठलिया,कोलारकोंदा,आमगाछी,दलाही,बेलियाजोड़,कुसुमघाटा एवं हथियापाथर पंचायत के कुल 67 प्रत्याशियों के नामाकंन पत्रों की संवीक्षा की गई. ……………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें