7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ??? ??? ??????? ????? ????? ?????? ???????? ? ??????

शिकायत के बाद पुल निर्माण कार्य देखने पहुंचे उपायुक्त व विधायक पकड़ी गयी अनियमितता, होगी कार्रवाईफोटो : 09 जाम 25 निरीक्षण करते उपायुक्त व विधायकप्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड के बकतरफा से बबनडीह जाने वाली उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण उपायुक्त सुरेंद्र कुमार एवं विधायक डॉ इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों […]

शिकायत के बाद पुल निर्माण कार्य देखने पहुंचे उपायुक्त व विधायक पकड़ी गयी अनियमितता, होगी कार्रवाईफोटो : 09 जाम 25 निरीक्षण करते उपायुक्त व विधायकप्रतिनिधि, नारायणपुरप्रखंड के बकतरफा से बबनडीह जाने वाली उच्च स्तरीय पुल का निरीक्षण उपायुक्त सुरेंद्र कुमार एवं विधायक डॉ इरफान अंसारी ने संयुक्त रूप से किया. उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि पुल निर्माण में अनिमियतता बरती गयी है जो निरीक्षण में सही पाया गया है. दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. घटिया समाग्री का प्रयोग किया गया है जिसकी जांच की जायेगी. योजना स्थल पर प्राक्कलन बोर्ड नहीं लगाया गया था. ना ही प्राक्कलन के अनुरूप काम किया गया है. एप्रोच पथ मेें रैयती जमीन का प्रयोग किया गया है. जिसकी ना तो अनुमति ली गयी ना ही मुआवजा दिया गया जो कानूनन अपराध है.शौचालय निर्माण का लक्ष्य साधने का निर्देशडीसी ने कहा नारायणपुर प्रखंड में कुल तीस हजार शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बीडीआे को निर्देश दिया कि इस लक्ष्य को साधने में अग्रसर रहें. कहा: कार्य योजना बना कर सहिया व मिस्त्री को प्रशिक्षण दिया जायेगा.चुनाव पर सतर्कता का निर्देशनारायणपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव को लेकर बीडीओ राम नारायण सिंह के साथ समीक्षा की. साथ ही कई निर्देश दिये. कहा : स्वच्छता अभियान के तहत जागरुकता रैली प्रत्येक प्रखंड एवं पंचायतों में निकाली जायेगी. जरुरत के मुताबिक एनजीओ का सहयोग लिया जा सकता है. मौके पर बीडीओ राम नारायण सिंह, शलीम अंसारी, मो अरसाद आदि प्रमुख रुप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें