नगर पंचायत में वाटर सप्लाय हेतु मास्टर प्लान बनाया जायेगा, सभी वार्डों में 24 घंटा शुद्ध पेयजल मिलेगा-मंटू लाहा प्रतिनिधि, बासुकिनाथबासुकिनाथ शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. सोमवार को नगर पंचायत सभागार में नप अध्यक्ष मंटू लाहा की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें मार्स प्लानिंग एण्ड इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट इंचार्ज एल डी त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय समन्वयक कन्हैया प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित थे. उपस्थित सभी वार्ड पार्षदों को संबंधित वार्ड का पाइप लाइन का मेप प्लानिंग देकर राय मांगा गया. ———————-पांच एमएलडी का वाटर संयंत्र बनेगा——————————नप अध्यक्ष मंटू लाहा ने बताया कि इस जलापूर्ति योजना में करीब 15 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाकर मयुराक्षी नदी से पानी लाया जायेगा. इस योजना के तहत पांच एमएलडी का वाटर संयंत्र बनेगा. चार जलमिनार के सहायता से सभी वार्डों में पानी सप्लाय किया जायेगा. मयुराक्षी नदी से पानी सीधे पाइपलाइन द्वारा बासुकिनाथ जल संयंत्र में लाया जायेगा. जहां से पानी को फिल्टर कर क्षेत्र के सभी दस वार्डों में सप्लाय होगा. परियोजना प्रभारी श्री त्रिपाठी ने बताया कि इस योजना के तहत नप को चार जोन में बांटा गया है. मयुराक्षी नदी में सेंड डेप्थ डिस्चार्ज आदि कार्य किया जाना है. डब्लुटीपी एवं ईएसआर को भी वर्तमान योजना में उपयोग किये जाने की बात कही. परामर्शी द्वारा वार्ड संख्या-5 एवं 10 में जलशोधन संयंत्र के लिए जमीन की मांग की गयी. जमीन मिलने के बाद स्वाइल टेस्ट किया जायेगा. मौके पर उपाध्यक्ष मणिकांत मंडल, कनीय अभियंता सुरेंद्र मालवीय, वार्ड पार्षद श्वेता मिश्रा, मेनका देवी, पूजा देवी, मनोज राव, गुली राय, सुबोध पाल, युमना सिंह, बबलू पुजहर, भाष्कर पंडा, क्षेत्रीय स्टाफ संतोष कुमार, जुडीको रांची के आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.—————————-फोटो-9 बासुकिनाथ-01——————–नप सभागार में बैठक करते नप अध्यक्ष एवं कंपनी के अधिकारी—————————–
??? ?????? ??? ???? ?????? ???? ?????? ????? ????? ??????, ??? ??????? ??? 24 ???? ????? ????? ??????-???? ????
नगर पंचायत में वाटर सप्लाय हेतु मास्टर प्लान बनाया जायेगा, सभी वार्डों में 24 घंटा शुद्ध पेयजल मिलेगा-मंटू लाहा प्रतिनिधि, बासुकिनाथबासुकिनाथ शहरी जलापूर्ति योजना के तहत नगर पंचायत के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मास्टर प्लान बनाया जायेगा. सोमवार को नगर पंचायत सभागार में नप अध्यक्ष मंटू लाहा की अध्यक्षता में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement