पंचायत चुनाव/ पहले चरण के लिए हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन संवाददाता, दुमकाराष्ट्रीय सूचना केन्द्र स्थित कार्मिक कोषांग में प्रेक्षक जन्मेजय ठाकुर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) राहुल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और पारदर्शी बनाये रखने के लिए प्रथम चरण में रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकान्दर एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया. द्वितीय रेंडमाइजेशन द्वारा मतदान पार्टी का गठन किया गया. एक मतदान पार्टी में पीठासीन पदाधिकारी के नेतृत्व में तीन अन्य प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी होते हैं. प्रथम चरण में 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए 895 मतदान पार्टियां बनाई गई है. जिसमें 10 सुरक्षित मतदान पार्टियां भी शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि 22 नवंबर को होने वाले प्रथम चरण में कुल 814 मतदान केन्द्रों पर मतदान होंगे, जिसमें रामगढ़ में 322, काठीकुंड में 142, गोपीकांदर में 84 तथा शिकारीपाड़ा के 266 मतदान केन्द्र शामिल हैं. प्रथम चरण में महिलाओं का मत होगा निर्णायकप्रथम चरण में 2 लाख 60 हजार 888 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर वार्ड सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया और जिला परिषद् सदस्य पद का निर्वाचन करेंगे. कुल 2,60,888 मतदाताओं में से महिला मतदाता की संख्या 1,30,976 है जबकि पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,29,912 है. रामगढ़ प्रखंड के कुल 1,04,590 मतदाताओं में पुरूष 52,785 एवं महिला 51,805 है. गोपीकांदर प्रखंड के कुल 29,258 मतदाताओं में पुरुष 14,120 तथा महिला 15,138 है. काठीकुंड प्रखंड के कुल 43,944 मतदाताओं में पुरूष 21,937 एवं महिला 22,007 है जबकि शिकारीपाड़ा प्रखंड के कुल 83096 मतदाताओं में पुरुष मतदाताओं की संख्या 41070 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 42,026 है.
BREAKING NEWS
?????? ?????/ ???? ??? ?? ??? ??? ??????? ???????????
पंचायत चुनाव/ पहले चरण के लिए हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन संवाददाता, दुमकाराष्ट्रीय सूचना केन्द्र स्थित कार्मिक कोषांग में प्रेक्षक जन्मेजय ठाकुर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) राहुल कुमार सिन्हा की उपस्थिति में चुनाव प्रक्रिया को स्वच्छ और पारदर्शी बनाये रखने के लिए प्रथम चरण में रामगढ़, काठीकुंड, गोपीकान्दर एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement