यक्ष्मा जागरूकता शिविर का आयोजन टीबी लाइलाज नहीं, रोगमुक्त बीमारी है प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड हरिपुर पंचायत के मिशन डुमरिया गांव में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथ ग्राम प्रधान विभिषण मरांडी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यक्ष्माकर्मी अरविंद कुमार, सुदीप कुमार, संदीप कुमार मंडल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते हुए बताया कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होने पर लापरवाही न बरतें बल्कि अपने बलगम का जांच अवश्य करायें. टीबी रोग पाये जाने पर डॉटस चिकित्सा पद्वति के तहत टीबी का कोर्स निश्चित रूप से पूरा करने की बात कही. आनंद हांसदा ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खांसी होना, भुख न लगना, छाती में दर्द होना, बलगम के साथ खुन आना, बुखार आना आदि इसके लक्षण हैं. यक्ष्मा कर्मियों द्वारा समूह चर्चा भी किया गया. शिविर में टीबी के एक संदेहास्पद मरीज चिंहित किया गया. मौके पर सहिया मीना हेम्ब्रम, भीतल मरांडी, जोहन मुर्मू, देबु किस्कु, चुनरी देवी, पदमा देवी, सुंदरी देवी पे सक्रिय भागीदारी निभाई. ——————-फोटो-7 बासुकिनाथ टीबी जागरूकता शिविर—————शिविर में ग्रामीणों को जानकारी देते कर्मी———————
??????? ???????? ????? ?? ?????
यक्ष्मा जागरूकता शिविर का आयोजन टीबी लाइलाज नहीं, रोगमुक्त बीमारी है प्रतिनिधि, बासुकिनाथजरमुंडी प्रखंड हरिपुर पंचायत के मिशन डुमरिया गांव में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत यक्ष्मा जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ. मुख्य अतिथ ग्राम प्रधान विभिषण मरांडी द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. यक्ष्माकर्मी अरविंद कुमार, सुदीप कुमार, संदीप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement