पंचायत चुनाव//नक्सली धमक का असर तो नहीं ! उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होना है पहले चरण में चुनाव// 405 वार्ड सदस्य व 4 पंसस निर्विरोध निर्वाचित//12 वार्ड में तो प्रत्याशी ही नहीं आये सामनेसंवाददाता, दुमकाउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मामने जाने वाले जिन प्रखंडों में पहले चरण में चुनाव होना है, उन ईलाकों के 409 प्रत्याशी एकल नामांकन की वजह से निर्विरोध ही चुन लिए गये हैं. पंचायत चुनाव को लेकर प्रथम चरण में मतदान गोपीकान्दर, काठीकुण्ड, रामगढ़ एवं शिकारीपाड़ा प्रखंड में 22 नवंबर को होना है. इसमें ग्राम पंचायत के सदस्य (वार्ड) 814 पद के लिए चुनाव होना था. कुल 12 वार्ड में किसी भी सदस्य ने अपना नामांकन दर्ज नहीं किया जबकि 405 वार्ड में सिर्फ एक ही सदस्य द्वारा नामांकन किए जाने के फलस्वरूप निर्विरोध निर्वाचित हुए शेष 397 वार्ड सदस्य पद के लिए निर्वाचन होगा. इनके लिए 970 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं.मुखिया पद के 68 पदों के लिए चुनाव होना था. एक भी अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित नहीं हुए.लिहाजा मुखिया के सभी 68 पदों के लिए निर्वाचन होगा. इसके लिए 485 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमायेंगे. वहीं पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए 106 पदों पर चुनाव होना था जिसमें 4 अभ्यर्थी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. लिहाजा अब 102 पदों के लिए ही चुनाव होगा. इन पदो के लिए 336 प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं.जिला परिषद् सदस्य पद के लिए कुल 8 पदों के लिए चुनाव होंगे. इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित सदस्य की संख्या शून्य रही है. पहले चरण में जिप के 8 पदों के लिए चुनाव होगा. इन पदों के 47 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
BREAKING NEWS
?????? ?????//?????? ??? ?? ??? ?? ???? !
पंचायत चुनाव//नक्सली धमक का असर तो नहीं ! उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र में होना है पहले चरण में चुनाव// 405 वार्ड सदस्य व 4 पंसस निर्विरोध निर्वाचित//12 वार्ड में तो प्रत्याशी ही नहीं आये सामनेसंवाददाता, दुमकाउग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मामने जाने वाले जिन प्रखंडों में पहले चरण में चुनाव होना है, उन ईलाकों के 409 प्रत्याशी एकल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement