14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?? ?????? ??????? ?? ????????? ??????

शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण आयोजित प्रतिनिधि, दुमकाजामा प्रखंड के पांच पंचायतों में 40 विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को यूरोनियन, वेल्टहंगर हिल्फे एवं प्रवाह संस्था द्वारा नि:शुल्क एवं अनवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण गुरूवार को आयोजित की गई थी, जिसमें 78 प्रशिक्षणार्थियों ने […]

शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर प्रशिक्षण आयोजित प्रतिनिधि, दुमकाजामा प्रखंड के पांच पंचायतों में 40 विद्यालयों के विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को यूरोनियन, वेल्टहंगर हिल्फे एवं प्रवाह संस्था द्वारा नि:शुल्क एवं अनवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. यह प्रशिक्षण गुरूवार को आयोजित की गई थी, जिसमें 78 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया था. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए संस्था के एजुकेशन एक्सपर्ट शमशेर प्रसाद सिंह ने समिति को मजबूत बनाने व आदर्श स्कूल बनाने पर जोर दिया. वहीं यूरोपियन के हेल्थ एक्सपर्ट अमिताभ गौतम ने स्कूल की साफ-सफाई व बच्चों की हाथ धुलाई, नियमित स्नान, पोशाक की सफाई करने की सलाह दी. प्रशिक्षक अरुण कुमार ने 6 से 14 वर्ष के बच्चों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने, विकलांग बच्चों को विशेष व अन्य सहायक उपकरण व सामग्री तथा यूनिफाॅर्म देने, विद्यालय विकास योजना तैयार करने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर अनिल कुमार, बचन देव, रतन प्रसाद, मेरी अंजुला, पुतुत मुरमू आदि मौजूद थे. किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी दुमका. होली फेथ संस्था द्वारा शुक्रवार को जरमुंडी प्रखंड के सिमरिया गांव में किसान विशेषज्ञ भेंट वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें तिलका मांझी किसान क्लब तेतरीया डंगाल, भगवती किसान क्लब हिरनमारा, न्यूस्टार किसान क्लब लकड़ापहाड़ी, दुर्गा किसान क्लब नारायणपुर और दूबे बाबा किसान क्लब सिमरिया के किसानों को उन्नत खेती की विस्तृत जानकारी दी गई. नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक नवीन चंद्र झा ने किसानों को केसीसी लोन, मुद्रा लोन, जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के बारे में बताया. जबकि पशुपालन के डा राजेश कुमार शर्मा ने पशुपालकों को गाय, बकरी, सूअर व मुर्गी पालन कर लाभ कमाने तथा इसमें होने वाले रोगों एवं इसके उपचार के बारे में जानकारी दी. मौके पर निदेशक अंजन बोस, परिमल पंजियारा, सुमंगल ओझा, नारायण दास आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें