9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????????? ??? ??????? ???????? ??? ??? ?????? ?? ????????? ?? ?????????

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं बाल अधिकार के मूल्याकंन पर कार्यशालाबाल विज्ञान कार्यशाला में सालों भर विज्ञान की गतिविधियां आयोजित करने पर जोर‘मौसम और जलवायु को समझना विषय पर छात्र-छात्राओं ने परियोजना तैयार कियाप्रतिनिधि, दुमका स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा साइंस फार सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं बाल अधिकार […]

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं बाल अधिकार के मूल्याकंन पर कार्यशालाबाल विज्ञान कार्यशाला में सालों भर विज्ञान की गतिविधियां आयोजित करने पर जोर‘मौसम और जलवायु को समझना विषय पर छात्र-छात्राओं ने परियोजना तैयार कियाप्रतिनिधि, दुमका स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा साइंस फार सोसाइटी द्वारा शुक्रवार को 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस एवं बाल अधिकार का मूल्याकंन कार्यशाला प्लस टू राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में किया गया. कार्यशाला का उदघाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अच्युतानंद ठाकुर ने दीप प्रज्वलित कर किया. उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि श्री ठाकुर ने शिक्षकों से विज्ञान संबंधी गतिविधियों को वर्ष भर चलाने की अपील की और कहा कि इससे विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान संबंधी प्रतियोगिता में भाग लेने में छात्र-छात्राओं को कठिनाई नहीं होगी. उन्होंने इसके लिए विद्यालय में विज्ञान क्लब स्थापित कर विज्ञान में रूचि रखने वाले छात्र छात्राओं को सदस्य बनाने व वर्ष भर विज्ञान संबंधित प्रतियोगिता आयोजित करने पर भी जोर दिया. कार्यशाला में आंगतुक अतिथियों का स्वागत जिला समन्वयक शिशिर कुमार घोष ने किया. श्री घोष ने बताया कि इस कार्यशाला में ‘मौसम और जलवायु को समझना विषय पर छात्र-छात्राओं ने परियोजना तैयार किया है. इसके अंतर्गत पांच बच्चों का समूह बनाकर अपने आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करते हैं और इस पर आधारित विषयों पर परियोजना तैयार करते हैं. कार्यशाला के पहले दिन जिले के उच्च एवं मध्य विद्यालयों से कुल 88 कार्यशाला में साइंस फार सोसाइटी के सचिव डाॅ शंकर पजियारा ने कहा कि बच्चों में विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए वर्ष 1990 से अभियान चलाया जा रहा है. वहीं प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय के प्राचार्य अजय कुमार गुप्ता ने बच्चों को कुछ करके सीखने के लिए प्रेरित करने और विद्यालय प्रयोगशाला का नियमित उपयोग करने पर जोर दिया, ताकि बच्चे वैज्ञानिक उपकरणों से अवगत हो सकें. कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन प्लस टू नेशनल स्कूल के शिक्षक दिलीप कुमार झा तथा मंच संचालन प्लस टू गल्र्स हाई स्कल की शिक्षिका नीतू भारती ने किया. कार्यशाला में श्रीरामकृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार साह मौजूद थे. जबकि मॉडल निबंधन कार्य शिवाकांत त्रिपाठी एवं मधुश्री कुमारी ने किया. विजेता नीतेश व बबलू सम्मानित मूल्यांकन कार्यशाला में इंस्पायर अवार्ड योजना के तहत 04 नवंबर को रांची के जिला स्कूल में आयोजित राष्ट्रीयस्तर के प्रदर्शनी में चयनित नीतेश कुमार एवं बबलू मरांडी को सम्मानित किया गया. नीतेश कुमार मॉडल स्कूल मसलिया का छात्र है, जिसने हाइड्रोलिक चापानल एवं मध्य विद्यालय दीगलपहाड़ी रानीश्वर के छात्र बबलू मरांडी ने भगर्भीय ताप से बिजली उत्पादन पर मॉडल तैयार किया था. कार्यशाला में निर्णायक मंडली में डाॅ एसके मिश्र, डाॅ यूसी झा, डाॅ डीएन गोराई, डाॅ आरके दास, प्रो राजीव रंजन सिन्हा, पूर्णिमा पांडये एवं ई केएन सिंह शामिल थे. ……………………..फोटो 06 दुमका 20, 21 कार्यशाला का उदघाटन करते अतिथि, मॉडलों का प्रदर्शन करते बच्चे………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें