पंचायत चुनाव.. दुमका : दूसरे चरण में कुल 1481 नॉमिनेशन संवाददाता, दुमकादूसरे चरण में दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए जिला परिषद कुल 8 पदों के लिए 92 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्ची दाखिल किया है. पंचायत समिति के 78 पदों के लिए 383 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्ची दाखिल किया है. जबकि मुखिया के 63 पदों के लिए 468 अभ्यर्थियों ने, वार्ड सदस्य के 778 पद के लिए कुल 1481 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.जिप के लिए सुमिता, सोनी सहित कई ने भरे परचेअंतिम दिन जिला परिषद सदस्य के दुमका प्रखंड से सुशांती हाँसदा, असीम मंडल, तापस कुमार मंडल, मुकेश कुमार, हितेष मांझी, रेवती नंदन चौधरी, परमील सिंह, राजू सिंह, रसिक मुर्मू, लव हेम्ब्रम, सुमिता सिंह, सोनी देवी, करूणा मुर्मू एवं पविया देवी ने अपना नाम दाखिल किया. जबकि मसलिया प्रखंड से मुकुन्द सोरेन ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रानीश्वर प्रखंड से रानो बीबी ने अपना नाम दर्ज कराया.इससे पहले 3 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य के दुमका प्रखंड से बेली किस्कु, चिन्ता देवी, मेरूनिषा मरांडी, पुष्पा सेन, सलीम मरांडी, कालेश्वर सोरेन, स्टेफन मरांडी, योगेश मुर्मू, बिनोद मंडल, मुन्ना मंडल, संजय कुमार महतो, पोखराज केवट एवं अजय केषरी ने, मसलिया प्रखंड से मंटु मरांडी, सुरेश बास्की, आनन्द कुमार टुडू, दीलिप हेम्ब्रम, भोला टुडू, बेटका सोरेन, सागेन सोरेन, बालुदेव टुडू, सुशील सोरेन एवं सुशील कुमार मरांडी ने तथा रानीश्वर प्रखंड से मेरी सोरेन, मेरी सुसन्ना टुडू एवं परमिल मुर्मू ने अपना नाम दाखिल किया था. जबकि 4 नवम्बर को जिला परिषद सदस्य के दुमका प्रखंड से सलानी किस्कू, सबनम खातुन, सीया देवी, शोभा सोरेन, सहदेव सिंह, राजेष मुर्मू, रामचन्द्र मिर्धा, शिवशंकर गुप्ता, भोला प्रसाद साह, विजय कुमार दास, रंजीत कुमार तिवारी, शिवजतन टुडू एवं मनोज चक्रवर्ती, राजेश सोरेन ने, मसलिया प्रखंड से बापी मरांडी, कालीदास मरांडी, अमरेन्द्र कुमार, सीताराम हेम्ब्रम, निर्मल मरांडी, मानवल हाँसदा एवं दिनेश कुमार टुडू ने तथा रानीश्वर प्रखंड से पिंकी मंडल, पायल चटर्जी, सावित्री देवी, मानसी पाल, सुमित्रा सोरेन, पूनम मुर्मू एवं बाली मुर्मू ने अपना नाम दाखिल किया है……………..5 दुमका 10,11,12,13
BREAKING NEWS
?????? ?????.. ????? : ????? ??? ??? ??? 1481 ????????
पंचायत चुनाव.. दुमका : दूसरे चरण में कुल 1481 नॉमिनेशन संवाददाता, दुमकादूसरे चरण में दुमका, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड में होने वाले मतदान के लिए जिला परिषद कुल 8 पदों के लिए 92 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्ची दाखिल किया है. पंचायत समिति के 78 पदों के लिए 383 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्ची दाखिल किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement