23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिलास्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला54 बाल वैज्ञानिकों ने दिखायी प्रतिभा मुख्य विषय मौसम और जलवायु काे लेकर प्रतिभागियों ने दी अपनी-अपनी प्रस्तुतिचयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दिखायेंगे जौहरफोटो : 05 जाम 02,03प्रतिनिधि, जामताड़ा शिक्षा विभाग एवं साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुवार को जेबीसी उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी संचार द्वारा 23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिलास्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन वयोवृद्ध विज्ञान सह मूल्यांकनकर्ता रमानाथ भुंई द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. मौके पर जिले के मध्य एवं उच्च विद्यालयों के कुल 54 बाल वैज्ञानिकों ने हिस्सा लिया. इस वर्ष बाल विज्ञान कांग्रेस का मुख्य विषय मौसम और जलवायु रहा. जिसमें मानवीय गतिविधियों का मौसम और जलवायु पर पड़ने वाले प्रभाव को लेकर प्रस्तुति दी गयी. निर्णायक मंडली ने उत्कृष्ट परियोजनाओं में से सीनियर ग्रामीण क्षेत्र के उउवि कालीपहाड़ी के रिया खां, उउवि सुंदरपुर के मंगला कुमारी मंडल, उउवि पट्टाजोरी के पार्थ साधु, प्लस टू नाला उवि के निशा चटर्जी, उउवि पाकुड़िया के माधवी कुमारी, उउवि तरणी के अमर कुमार सिंह, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के अलकरेखा मुर्मू, उउवि बेवा के संदीप कुमार मंडल, एवं जूनियर ग्रामीण समूह से उमवि वर्धनडांगा के विक्रम पाल, उमवि बरजोरा के सत्यम शर्मा, उमवि तिलाबोनी के खुशबू मरांडी, उउवि कृष्णपुर के अभिजित भूंई तथा शहरी क्षेत्र सीनियर से डीएवी पब्लिक स्कूल के मेंहुल डोकानिया, जेबीसी प्ल टू विद्यालय के अभिषेक मंडल, प्रोजेक्ट बालिक उवि मिहिजाम के सोमिता कुमारी एवं प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रमोद साव का चयन प्रारंभिक तौर पर राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए किया गया. मूल्यांकन में अवकाश प्राप्त विज्ञान शिक्षक रमानाथ भुई, हर प्रसाद खां एवं हिरन्मय तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं कार्यक्रम का संचालन दूर्गादास भंडारी ने किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए साइंस फॉर सोसाइटी के जिला सचिव कांचन गोपाल मंडल ने कहा कि राज्यस्तरीय आयोजन में जाने के पूर्व प्रारंभिक तौर पर चयनित प्रतिभागियों का अंतिम चयन 19 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे आदर्श मवि जामताड़ा के प्रशाल में आयोजित समारोह में किया जायेगा.
BREAKING NEWS
23??? ????????? ??? ??????? ???????? ?? ?????????? ????????? ?????????
23वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिलास्तरीय मूल्यांकन कार्यशाला54 बाल वैज्ञानिकों ने दिखायी प्रतिभा मुख्य विषय मौसम और जलवायु काे लेकर प्रतिभागियों ने दी अपनी-अपनी प्रस्तुतिचयनित प्रतिभागी राज्यस्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस में दिखायेंगे जौहरफोटो : 05 जाम 02,03प्रतिनिधि, जामताड़ा शिक्षा विभाग एवं साइंस फॉर सोसाइटी के तत्वावधान में गुरुवार को जेबीसी उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement