कैम्पस// रुसा पर आयोजित हुई कार्यशाला, वीसी बोले: महाविद्यालयों के समग्र गुणवत्ता में सुधार में अहम साबित होगी रुसा प्रतिनिधि,दुमकासिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) : चुनौतियां एवं अवसर’ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर ओड़िसा से आयी नैक की कार्यकारी सलाहकार डॉ रुन्नु कर्मकार एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग झारखंड सरकार के रुसा सेल के सदस्य डॉ सुनीत कुमार ने अपने विचारों को रखा. डॉ रुन्नु कर्मकार ने उच्च शिक्षण संस्थानों में नैक की अनिवार्यता पर जोर दिया और कहा कि जिन महाविद्यालयों ने इसके लिए पहल नहीं की है, वे इसे गंभीरता से लें. वहीं डॉ सुनीत ने कहा कि जो महाविद्यालय रुसा एवं एएसएचआई तथा नैक की अहर्ताओं को पूरा नहीं करेंगे, उन महाविद्यालयों के लिए भविष्य में कई तरह की परेशानियां होंगी. उन्होंने इसे गंभीरता से लेने को कहा और एएसएचआई के तहत आवश्यक डाटा अपलोड करने को कहा. उन्होंने कहा कि अगर इन अहत्र्ताओं को पूरा नहीं किया गया, तो 2 करोड़ रुपये तक मिलने वाला अनुदान पाने से भी यह कॉलेज वंचित रह जायेंगे. उन्होंने कहा कि यह करो या मरो वाली स्थिति होगी. अपने अध्यक्षीय संबोधन में वीसी डॉ कमर अहसन ने कहा कि नैक का एक्रीडिटेशन जरुरी है. आज का दौर डिजिटाईजेशन का है और हमें इस ओर आगे बढ़ना होगा. धन्यवाद ज्ञापन डीओ सुजीत सोरेन ने किया…………कार्यशाला के दौरान हंगामा, जनरेटर भी कर दिया बंदवीसी मिले, सुनी मांगें, लिया ज्ञापनदुमका . रुसा पर आयोजित इस कार्यशाला के दौरान श्यामदेव हेंब्रम के नेतृत्व में तकरीबन एक दर्जन छात्रों ने जमकर हंगामा किया. सभागार में पहुंचकर छात्र हल्ला करने लगे. कार्यक्रम बंद कराने लगे. समझाने के लिए डीओ उन्हें बाहर लेकर निकले, तो कुछ ने बिजली की आपूर्ति बंद कर दी, फिर जनरेटर बंद कर दिया. हालांकि इससे पहले वीसी उन छात्रों से मिले थे और उनका ज्ञापन ले चुके थे. छात्र लापरवाह पदाधिकारियों को कार्यशाला से बाहर करने, बीएड के लिए नामांकन नियमावली को सार्वजनिक करने, निजी कंपनी की वजाय सरकारी एजेंसी से कार्य कराने, एचआरडी के निर्देश पर ही नामांकन लेने तथा परीक्षा विभाग का काम कर रही एनसीसीएफ का एकरारनामा रद्द करने की मांग कर रहे थे. इन छात्रों में अनिल मरांडी, अभिनंदन मुमरू,महान हेंब्रम, प्यारेलाल बेसरा, मेघलाल सोरेन, अमित कुमार, प्रदीप कुमार मोदी, आशिष कुमार ठाकुर , विनय बास्की आदि उपस्थित थे………………….फोटो2 डीएमके 11,12,1311. कुलपति से वार्ता करते छात्र12. रूसा पर आयोजित कार्यशाला में हंगामा करते छात्र13. छात्रों को समझाते विकास पदाधिकारी डॉ सुजीत सोरेन………………….
BREAKING NEWS
??????// ???? ?? ?????? ??? ?????????, ???? ????: ????????????? ?? ????? ???????? ??? ????? ??? ??? ????? ???? ????
कैम्पस// रुसा पर आयोजित हुई कार्यशाला, वीसी बोले: महाविद्यालयों के समग्र गुणवत्ता में सुधार में अहम साबित होगी रुसा प्रतिनिधि,दुमकासिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रुसा) : चुनौतियां एवं अवसर’ पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी, जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर ओड़िसा से आयी नैक की कार्यकारी सलाहकार डॉ रुन्नु […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement