प्रभात खास// मच सकता है दुमका में भी पानी के लिए हाहाकार/ तेजी से गिर रहा मयुराक्षी नदी का जलस्तर/ रांची की तरह दुमका में गहरा सकता है जलसंकट/ दो सप्ताह में गिरा 6.35 फीट जलस्तर आनंद जायसवाल, दुमकारांची की तरह ही उपराजधानी दुमका में पेयजल संकट गहरा सकता है और शहरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो सकती है. जो स्थिति मार्च-अप्रैल के महीने में दिखती, उससे भी भयावह स्थिति नवंबर महीने के शुरुआती दिनों में ही दिखने लगा है. दरअसल सिंचाई के लिए मसानजोर डैम से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. पिछले दिनों जब तेज बारिश हुई थी और नदी उफान पर थी,डैम का जलस्थतर बढ़ने लगा था, तो इस डैम के अधिकांश फाटक खोलवा दिये गये थे. लेकिन बारिश थमने और डैम का जलस्तर सामान्य हो गया, तब भी डैम के फाटक को खोलकर बंगाल को पानी दिया जाता रहा था. जलस्तर घटने से बास्कीचक में बनाये गये शंप हाउस में पानी का उठाव करने के लिए लगाये गये फिल्टर अब जलस्तर से उपर दिख रहे हैं. वर्तमान में एक ही फिल्टर पानी में डूबा हुआ है. यही स्थिति रही, तो चंद दिनों के बाद शहरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप हो जायेगी……………………विभाग ने जता दी जलापूर्ति बाधित होने की संभावनापेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मंगल पूर्ति ने उपायुक्त को पत्र लिखते हुए आनेवाले दिनों में शहरी पेयजलापूर्ति के बाधित होने की संभावना से अवगत कराया है. श्री पूर्ति ने सिंचाई विभाग को निदेशित करने को कहा है ताकि डैम के पानी का व्यवहार सिंचाई के लिए कम से कम हो तथा जलस्तर को नीचे जाने से रोका जा सके. श्री पूर्ति ने कहा है कि समय रहते इसके लिए पहल नहीं की गयी, तो जल्द ही शहरी जलापूर्ति में बाधा उत्पन्न हो सकती है…………………..रोजाना चाहिए 38 लाख लीटर पानीदुमका शहरी जलापूर्ति योजना के तहत अब तक लगभग 6000 घरों में जलापूर्ति के कनेक्शन किये गये हैं. इसके अलावा दर्जनों स्थानों पर सार्वजनिक स्टैंड पोस्ट लगवाये गये हैं. कई संस्थानों-छात्रवासों में भी कनेक्शन दिया गया है. इसमें लगभग 3800000 लीटर पानी की रोजाना खपत है. ऐसे में अगर जलापूर्ति ठप हुई, तो बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है. रांची में हो रही परेशानी को देख उपराजधानी दुमका में भी संबंधिम महकमा अभी से ही इसे लेकर चिंतित है…………………….पांच ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं भी इसी पर रहेंगी निर्भरमसानजोर जलाशय से ही पांच ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं को चालू किया जाना है. इसमें से कुछ योजनायें तो अंतिम चरण में है. ऐसे में इन योजनाओं के तहत आसपास के गांवों में जलापूर्ति शुरु करना भी आनेवाले दिनों में काफी मुश्किल व चुनौती भरा ही साबित होगा…………………….‘‘मयुराक्षी नदी में जलस्तर तेजी से गिर रहा है, यह चिंता वाली बात है. यही स्थिति रही,तो गरमी से पहले ही जलापूर्ति व्यवस्था बाधित हो जायेगी.मंगल पूर्ति, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग…………………………………‘‘जलस्तर तेजी से गिर रहा है. दो फिल्टर पानी के उपर काफी पहले ही आ गये थे. अब तो नदी का तल दिख रहा है. इससे तो चंद दिनों में ही पानी की किल्लत हो सकती है.विमलेश कुमार सिंह, मेंटेनेंस करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि………………………15 से 31 अक्तूबर तक मसानजोर डैम का जलस्तर15 अक्तूबर- 371.15 फीट16 अक्तूबर- 370.30 फीट17 अक्तूबर- – 369. 60 फीट18 अक्तूबर- 369.00 फीट19 अक्तूबर- 368.45 फीट20 अक्तूबर- 367.85 फीट21 अक्तूबर- 367.35 फीट22 अक्तूबर- 367.15 फीट23 अक्तूबर- 366.25 फीट24 अक्तूबर- 365.80 फीट25 अक्तूबर- 365.70 फीट26 अक्तूबर- 365.45 फीट27 अक्तूबर- 365.10 फीट28 अक्तूबर- 364.85 फीट29 अक्तूबर- 364.80 फीट30 अक्तूबर- 364.80 फीट31 अक्तूबर- 364.80 फीट………………….फोटो2 दुमका 01/02/03/042 दुमका 05/मंगल पूर्ति2 दुमका 06/विमलेश कुमार
BREAKING NEWS
?????? ???// ?? ???? ?? ????? ??? ?? ???? ?? ??? ???????/ ???? ?? ??? ??? ????????? ??? ?? ??????/ ????? ?? ??? ????? ??? ???? ???? ?? ??????/ ?? ?????? ??? ???? 6.35 ??? ??????
प्रभात खास// मच सकता है दुमका में भी पानी के लिए हाहाकार/ तेजी से गिर रहा मयुराक्षी नदी का जलस्तर/ रांची की तरह दुमका में गहरा सकता है जलसंकट/ दो सप्ताह में गिरा 6.35 फीट जलस्तर आनंद जायसवाल, दुमकारांची की तरह ही उपराजधानी दुमका में पेयजल संकट गहरा सकता है और शहरी जलापूर्ति व्यवस्था ठप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement