21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????, ????? ? ????? ??????????? ?? ????? ????

शिक्षित, कर्मठ व योग्य जनप्रतिनिधि को देंगे मौका फोटो : 01 जाम 21 हाकिम मियां,22 इस्लाम अंसारी,23 मनजर अंसारी,24 मुबारक अंसारी,25 अब्दुल खालिक,26 सलिम अंसारीप्रतिनिधि, जामताड़ा राज्य में दूसरी बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहा है. पहले चरण का नामांकन सामाप्त हो गया है और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. […]

शिक्षित, कर्मठ व योग्य जनप्रतिनिधि को देंगे मौका फोटो : 01 जाम 21 हाकिम मियां,22 इस्लाम अंसारी,23 मनजर अंसारी,24 मुबारक अंसारी,25 अब्दुल खालिक,26 सलिम अंसारीप्रतिनिधि, जामताड़ा राज्य में दूसरी बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहा है. पहले चरण का नामांकन सामाप्त हो गया है और दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. पंचायत चुनाव को लेकर गांव में अभी से ही चर्चा का बाजार गर्म हो गया है. जनता इस बार अपने मत का प्रयोग सोच समझ कर करने का मन बना रही है. इस बार ऐसे प्रतिनिधि चुनने का मन बनाया है जो साफ छवि का हो और दुख-सुख बांटने वाला हो. इस बार के चुनाव में गांव का विकास करने वाले प्रत्याशी को ही इस बार वोट देंगे. वैसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो गांव की विकास को प्राथमिकता दे.- हाकिम मियां 32 वर्षों के बाद पंचायत चुनाव हुआ था. जिससे ग्रामीणों में उम्मीद जगी थी. मगर सब बेकार. स्थिति जस की तस ही रह गयी. कुछ भी सुविधा नहीं मिल पायी. -इस्लाम अंसारी हम ऐसे प्रत्याशी को चुनेंगे जो जनता के बारे में सोचे और गांव की हर समस्या का समाधान करे. जिससे गांव का विकास हो.-मनजर अंसारी इस बार शिक्षित एवं योग्य प्रत्याशी को मौका देंगे. जिसके पास विकास का विजन हो. न की अपना विकास चाहने वाला.-मुबारक अंसारी इस बार पंचायत चुनाव में कर्मठ प्रत्याशी को वोट देकर मुखिया बनायेंगे, ताकि गांव का विकास हो सके और हम किसी भी समस्या को लेकर आसानी से उन तक पहुंच सके.-अब्दुल खालिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें