गोड्डा की भूमिकाश्री की पेंटिंग बाल दिवस पर बनेगी गूगल का डूडल!- पूर्वोत्तर भारत की एकमात्र प्रतिभागी है भूमिकाश्री – टाइम मशीन है पेंटिंग के थीम में – टॉप-12 में शामिल है इसकी पेंटिंग – वोट करें और गूगल की हस्ती बनायें – 9 नवंबर तक वोट डालें डूडल फॉर गूगल के ग्रुप-टू के इलेक्ट्रॉनिक टाइम मशीन ट्रेवलर पर संवाददाता, गोड्डा गोड्डा की केंद्रीय विद्यालय की छात्रा भूमिकाश्री की पेंटिंग बाल दिवस पर गूगल का डूडल बन सकता है. इसकी पेंटिंग गूगल कंपनी को पसंद आयी है. देश के 12 प्रतिभागियों में पूर्वोत्तर की सर्वश्रेष्ठ गूगल की डूडल बनाने वाले बाल कलाकारों में भूमिकाश्री की पेंटिंग भी शामिल है. भूमिका ने गूगल कंपनी के लिये जो डूडल तैयार की है, वह इलेक्ट्रॉनिक टाइम मशीन की है. 3 नवंबर को जायेगी दिल्लीअपने मन से बनायी बेहतर तसवीर के लिये आज गूगल जैसी कंपनी भूमिका को 3 नबंबर को दिल्ली के लिये रवाना होगी. कंपनी द्वारा उसके डूडल के लिये वोट करने की पेशकश की है. ज्यादा से ज्यादा वोट पड़ने पर भूमिका को 14 नवंबर बाल दिवस के दिन पेंटिग को गूगल में डूडल प्रदर्शित की जायेगी. साथ ही उसे सम्मानित करने के लिये राशि दी जायेगी. क्या है पेंटिंग भूमिकाश्री द्वारा गत माह गूगल की ओर से डूडल के लिये पेंटिग आयोजित की गयी थी. गूगल के इंटरनेट पर भूमिका ने स्व कल्पना से पेंटिंग बनायी. साथ ही अपनी ओर से मशीन के बारे में तर्क दिया कि अगर ऐसे टाइम मशीन का इजात की जाये तो शायद भूकंप आने से पूर्वगणना की जा सकती है. उसके इस कमंट को लाइक कर पेंटिंग को सर्वश्रेष्ठ 12 में शामिल किया गया है. वोट करें भूमिकाश्री को भूमिका के पिता मनोज सिंह जो पेशे से वकील है. मां भारती सिंह शिक्षिका है. मां व पिता ने गूगल पर जाकर वोट फॉर डूडल में जाकर अवश्य वोट करें. वोट की समय सीमा 9 नवंबर तक की है. तसवीर- 21 में भुमिका श्री, 22 में बनायी गयी इलेक्टांनिक टाईम ट्रेवलर मशीन
BREAKING NEWS
?????? ?? ?????????? ?? ??????? ??? ???? ?? ????? ???? ?? ????!
गोड्डा की भूमिकाश्री की पेंटिंग बाल दिवस पर बनेगी गूगल का डूडल!- पूर्वोत्तर भारत की एकमात्र प्रतिभागी है भूमिकाश्री – टाइम मशीन है पेंटिंग के थीम में – टॉप-12 में शामिल है इसकी पेंटिंग – वोट करें और गूगल की हस्ती बनायें – 9 नवंबर तक वोट डालें डूडल फॉर गूगल के ग्रुप-टू के इलेक्ट्रॉनिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement