पंचायत चुनाव// रानीश्वर: मुखिया व वार्ड सदस्य का पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन प्रतिनिधि, रानीश्वरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से रानीश्वर प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में वार्ड सदस्य व मुखिया पद के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन यहां मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन नहीं किया गया है. हालांकि वार्ड सदस्य पद के लिए 113 एवं मुखिया पद में नामांकन के लिए 62 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया है़ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कौशल कुमार ने बताया कि पहे दिन वार्ड के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ है. लेकिन 113 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाये हैं़ सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रभाष चंद दास ने बताया कि मुखिया पद के लिए 62 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटवाया है़ पहले दिन एक भी नामांकन नहीं होने की वजह से दोनों निर्वाची पदाधिकारी के टेबुल खाली रही़ वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए बीडीओ कौशल कुमार को निर्वाचन पदाधिकारी, मुखिया के नामांकन के लिए सीओ प्रभाष चंद्र दास को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है़ वार्ड सदस्य के नामांकन के लिए पांच टेबुल व मुखिया के नामांकन के लिए दो टेबुल लगाये गये हैं़ वहीं मुखियाओं के नाजिर रसीद काटने के लिए अंचल नाजिर व वार्ड सदस्यों के नाजिर रसीद कटवाने के लिए प्रखंड विकास कार्यालय के नाजिर को प्रतिनियुक्त किया गया है़ …………………फोटो 30 रानीश्वर 6,7 व 86़ खाली बैठे बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी7. खाली बैठे सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी8़ नामांकन के लिए नाजिर रसिद कटवाते प्रत्याशी …………………..काठीकुंड में 96 प्रत्याशियों ने किया नामांकनकाठीकुंड: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर नामांकन के लिए शुक्रवार को 96 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. इसमें मुखिया पद के लिए 8 तथा वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 59 महिला व 29 पुरुष ने नामांकन किया. जबकि वार्ड सदस्य पद के लिए 57 और मुखिया पद के लिए 3 ने नाजिर रसीद कटवाया है. …………..शिकारीपाड़ा में मुखिया के लिए 157 एवं वार्ड सदस्य के लिए 488 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कियाशिकारीपाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रखंड के 22 मुखिया पद के लिए 157 प्रत्याशियो ने अपना नामांकन दाखिल कराया है. जिसमे 79 महिला प्रत्याशी एवं 78 पुरूष प्रत्याशी शामिल हैं. 18 प्रत्याशियों मे 12 महिला व 6 पुरुष प्रत्यासियो ने अपना नामांकन पत्र निवार्ची पदाधिकारी सह सीओ मोहनलाल मरांडी के समक्ष दाखिल कराया. इसमें सोनाढाब पंचायत के सोकोदी टुडू, पत्तामुनी मुमरू, पलासी के जुनास किस्कू, बांकीजोर की मंजु हांसदा, चित्तरागड़िया की मेरी सोरेन, सारसडंगाल के चन्दन हांसदा, बाबूराम हांसदा, झुनकी की उर्मिला टुडू, गंध्रकपुर के नयनतारा सोरेन, मुड़ायाम की सलोमी हांसदा, लिंड़डा सोरेन, बरमसिया की मंजु हेंब्रम, मोहुलपाहाड़ी के विमल मुमरू,सेराफिनुस मरांडी, शिवतल्ला के विलियम मुमरू, खाडुकदमा की मीनू मरांडी, उरफा किस्कू जामुगुडिया की रंजीता टुडूशामिल हैं. जबकि प्रखंड के 266 वार्ड सदस्य पद के लिए 488 प्रत्याशियो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कराया है. जिसमें 279 महिला प्रत्याशी एवं 209 पुरुष प्रत्याशी हैं. नामांकन के अन्तिम दिन शुक्रवार को 177 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वार्ड सदस्य के निवार्ची पदाधिकारी सह बीडीओ अमित बेसरा के समक्ष दाखिल किया. जिसमें महिला प्रत्याशियो की संख्या 114 व पुरुष प्रत्याशियो की संख्या 63 है…………….फोटो30 शिकारीपाड़ा 1, 2 व 3विभिन्न पदों के नामांकन परचा दाखिल करते प्रत्याशी…………….मसलिया में 10 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन परचा मसलिया/दलाही: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन के पहले दिन मसलिया में 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया. शुक्रवार को मसलिया प्रखंड में वार्ड सदस्य पद के लिए 9 एवं मुखिया पद के लिए 1 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि मुखिया पद में नामांकन के लिए 51 एवं वार्ड सदस्य पद में नामांकन के लिए 129 प्रत्याशियों ने नाजिर रसिद कटवाया है. प्रत्याशी नामांकन के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, नामांकन करने के बाद बाहर आते ही समर्थकों ने उनका माला पहना कर स्वागत किया. इस प्रखंड में 21 पंचायत है, जिसके विरूद्ध केवल कुंजबोना पंचायत की महिला प्रत्याशी मार्शीला मुमरू ने ही नामांकन दाखिल किया है. श्रीमति मुमरू नामांकन करने अपने समर्थकों के साथ पहुंची थी, नामांकन के बाद बाहर खड़े उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया…………………..फोटो-30 मसलिया1,2 व 31 व 2. वार्ड सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी 3. मुखिया पद पर नामांकन करती महिला प्रत्याशी मार्शीला मुमरू.————————गोपीकांदर में 79 प्रत्याशियों ने किया नामांकन गोपीकांदर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने के लिए कुल 79 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. इसमें मुखिया पद के लिए 23 एवं वार्ड सदस्य पद के लिए 74 प्रत्याशी शामिल हैं. मुखिया पद में नामांकन कराने वालों में भुसना पंचायत से 9, कुश्चिरा से 3, रायजोर से 6, सुरजूडीह से 2, खरौनी बाजार से 2, ओड़मो से 1 प्रत्याशी शामिल हैं. …………………रामगढ़ में 394 प्रत्याशियों ने किया नामांकन रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को कुल 394 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. जिसमें मुखिया पद के लिए 58 और वार्ड सदस्य पद के लिए 336 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया है. नामांकन के पांचवे दिन तक में अब तक मुखिया पद के लिए कुल 173 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन परचा दाखिल किया है. …………………..फोटो 30 रामगढ़ 1नामांकन दाखिल करते प्रत्याशी……………………कडी सुरक्षा के बीच हुआ नामांकन मसलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रखंड मुख्यालय में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. जिससे किसी प्रत्यशी को कोई परेशानी ना हो. वहीं नामांकन कार्यालय को बांस की बेरिकेटिंग कर घेराबंदी कर दी गई है. …………….फोटो30 मसलिया 4मसलिया प्रखंड कार्यालय को बांस देकर किया घेराबंदी—————————शस्त्रों के अनुज्ञप्तियों का हुआ सत्यापन रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को दूसरे दिन भी थाना में शस्त्रों के अनुज्ञप्तियों का सत्यापन किया गया. इस दौरान सीओ सह आरओ सुनील कुमार द्वारा 4 शस्त्र धारकों के शस्त्रों की अनुज्ञप्तियों की जांच की गई. ……………………डीपीआरओ ने किया नामांकन कार्य का निरीक्षणरामगढ़: जिला पंचायती राज पदाधिकारी शिवनारायण यादव ने शुक्रवार को रामगढ़ में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामाकंन कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ श्री यादव ने अंचल कार्यालय के अधीन 27 पंचायतों के अंतर्गत नामांकन के लिए बने तीन टेबुल के एआरओ सुनील कुमार, ग्रेसी किस्कू, अरूण कुमार दास से मुखिया पद के नामांकन से जुड़ी जानकारियां ली. साथ ही उन्होंने 322 वार्डो में रहे वार्ड प्रत्याशियों के नामांकन हाल में बने 6 टेबुल के एआरओ रामाकांत मिश्र, रामाकांत सिंह, कमल किशोर सिंह, सुशील मुरमू, प्रभावती मुमरू, अवधेश कुमार से वार्ड प्रत्याशी के नामांकन की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. मौके पर आरओ सह बीडीओ राजकिशोर प्रसाद, सीओ सुनील कुमार आदि मौजूद थे. आधे घंटे तक जाम में फंसे रहे डीपीआरओ शुक्रवार को नामांकन कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे डीपीआरओ शिवनारायण यादव प्रखंड मुख्यालय के गेट पर लगे जाम में करीब आधे घंटे तक फंसे रहे. यहां जाम नामांकन कराने पहुंचे प्रत्याशियों के वाहनों से लगी थी, उसी वक्त डीपीआरओ का भी वाहन इस जाम में फंस गया. इससे डीपीआरओ श्री यादव भड़क गये और इसे विधि व्यवस्था में लगे कर्मियों की लापरवाही बतायी. प्रत्याशियों का कहना है कि प्रखंड कार्यालय के अंदर बड़ा मैदान होने के बावजूद वहां पार्किग की व्यवस्था नहीं किये जाने से यह समस्या उत्पन्न हो रही है. …………………..फोटो 30 रामगढ़ 2 व 3 नामांकन कार्य का निरीक्षण करते डीपीआरओ एवं जाम फंसी डीपीआरओ की वाहन ……………………नामांकन के पहले दिन भी अंचल कार्यालय में लगी भीड़रानीश्वर : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन के पहले दिन भी जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अंचल कार्यालय में लोगों की शाम तक भीड़ लगी रही़ सीओ प्रभाष चंद्र दास सुबह ग्यारह बजे से शाम 3:00 बजे तक निर्वाची पदाधिकारी का पद संभाल रहे थ़े नामांकन का समय खत्म होने के बाद अंचल कार्यालय पहुंचते ही लोगों की भीड़ शाम तक जुटी रही़ …………………जामा में बीडीओ ने की एआरओ के साथ बैठक जामा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन ने एआरओ के साथ एक बैठक की. जिसमें उन्होंने सभी एआरओ को चुनाव आचार संहिता का पालन करते हुए अपने अपने क्षेत्रों में इसके उल्लंघन के बारे में सूचना एकत्र करने की जानकारी दी. …………..
BREAKING NEWS
?????? ?????// ????????: ?????? ? ????? ????? ?? ???? ??? ???? ??? ?? ?? ???????
पंचायत चुनाव// रानीश्वर: मुखिया व वार्ड सदस्य का पहले दिन नहीं हुआ एक भी नामांकन प्रतिनिधि, रानीश्वरत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार से रानीश्वर प्रखंड मुख्यालय के विकास भवन में वार्ड सदस्य व मुखिया पद के लिए नामांकन शुरू हो गया है. पहले दिन यहां मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement