Train News : A ग्रेड गोमो रेलवे स्टेशन पर बदइंतजामी, पेयजल भी मयस्सर नहीं, खरीदकर पानी पीने को मजबूर हैं यात्री

Train News, धनबाद न्यूज (वेंकटेश शर्मा) : भारतीय रेल यात्रियों की सेवा में सदैव तत्पर है. रेलवे के इस स्लोगन के ठीक विपरीत गोमो में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं. यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार पर पेयजल का मयस्सर नहीं होना इसका जीता जागता उदाहरण है. एक माह से पेयजलापूर्ति बाधित है. यात्रियों को मजबूरी में पीने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2021 5:10 PM

Train News, धनबाद न्यूज (वेंकटेश शर्मा) : भारतीय रेल यात्रियों की सेवा में सदैव तत्पर है. रेलवे के इस स्लोगन के ठीक विपरीत गोमो में इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी काम कर रहे हैं. यात्रियों को प्लेटफॉर्म नंबर तीन-चार पर पेयजल का मयस्सर नहीं होना इसका जीता जागता उदाहरण है. एक माह से पेयजलापूर्ति बाधित है. यात्रियों को मजबूरी में पीने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है.

जानकारी के अनुसार प्लेटफॉर्म संख्या एक-दो पर स्टेशन मास्टर कार्यालय से पश्चिमी छोर तक तथा प्लेटफॉर्म संख्या तीन-चार के नलों में दस मई से जलापूर्ति बाधित है. रेलयात्री स्टेशन पर पेयजल के लिए तरस रहे हैं. यात्रियों को मजबूरी में पीने के लिए बोतल बंद पानी खरीदना पड़ रहा है. कुछ स्टॉल संचालक पीने के लिए अपने घरों से बोतल में पानी लेकर आते हैं, जबकि कुछ स्टॉल संचालक पीने के लिए 20 लीटर वाला जार का पानी खरीदकर अपने स्टॉल पर रखते हैं.

Also Read: Jharkhand Naxal News : झारखंड में CRPF बटालियन की PLFI उग्रवादियों से मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन में हथियार बरामद

ट्रेन में सफर कर रहे यात्री पीने का पानी भरने के लिए गोमो स्टेशन पर उतर नल की ओर भागते हैं. नल में पानी नहीं रहने के कारण बोतल बंद पानी खरीदने को विवश हो जाते हैं. अप तथा डाउन मेन लाइन के वाशएबल एप्रोन तोड़ने और पटरी के नीचे ब्लास्ट बिछाने का कार्य 12 जून को पूरा हुआ. उक्त कार्य समाप्ति के 15 दिन बीतने के बावजूद इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों ने पाइपलाइन का कनेक्शन करना मुनासिब नहीं समझा. अधिकारियों की इस लचर कार्यशैली का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

Also Read: झारखंड की बेटियों ने पेरिस में किया कमाल, भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version