Dhanbad News: खाली जमीन पर की जा रही घेराबंदी गार्डों ने तोड़ी, हंगामा

Dhanbad News: जामाडोबा चार नंबर संतोषी मंदिर के निकट घर के पास खाली जमीन पर की जा रही घेराबंदी टाटा के सुरक्षा गार्डों ने तोड़ दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 1:53 AM

दीवार को ध्वस्त कराते सुरक्षा कर्मी.

Dhanbad News: जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा चार नंबर संतोषी मंदिर के निकट डबलू नामक युवक द्वारा अपने घर के सामने खाली जमीन पर घेराबंदी की सूचना पर टाटा के सुरक्षा गार्ड पहुंचे और दीवार को गिरा दिया. इसके बाद आस-पड़ोस के कुछ ग्रामीणों के बीच बहस होने लगी. देखते ही देखते सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी. कुछ लोगों ने सुरक्षा कर्मियों को खदेड़ दिया. भागने के क्रम में एक सुरक्षा गार्ड को ग्रामीणों ने बैठा लिया. इसकी जानकारी मिलते ही काफी संख्या में गार्ड पहुंच गये और निर्माण कार्य को ध्वस्त कर दिया. ऐसा देख ग्रामीण उग्र हो गये और लाठी डंडा लेकर सभी को खदेड़ना शुरू कर दिया.

महिलाओं ने किया विरोध

महिलाएं काफी आक्रोशित थी. घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. सुरक्षा गार्ड्स का कहना था कि यह जमीन टाटा की है. लोग अवैध निर्माण कर रहे थे. रोकने गये थे, तो विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं ग्रामीणों का कहना था कि यह टाटा की जमीन नहीं है. टाटा ने अपनी जमीन पर चहारदीवारी की है. यह जमीन उनके घर के बाहर परती थी. इसपर वे लोग शौचालय व बाथरूम बनवा रहे थे.Dhanbad News: जामाडोबा चार नंबर संतोषी मंदिर के निकट घर के पास खाली जमीन पर की जा रही घेराबंदी टाटा के सुरक्षा गार्डों ने तोड़ दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है