धनबाद : पूर्व सांसद और पूर्व विधायक राज किशोर महतो का अंतिम संस्कार शुक्रवार को राजकीय सम्मान के साथ होगा. उनके अंतिम संस्कार में राज्य के कई वरिष्ठ जन प्रतिनिधि शामिल हो सकते हैं. सीएम के भी आने की संभावना है. हालांकि, सीएमओ से कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.
पूर्व सांसद और पूर्व विधायक राज किशोर महतो का निधन बुधवार को हो गया था. गुरुवार को उनका पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए रखा गया था. शुक्रवार को दिन के 10 बजे अंतिम यात्रा उनके चीरागोरा स्थित आवास से निकलेगी. बगदाहा स्थित बिनोद धाम पर उनका अंतिम संस्कार होगा.
Posted By : Guru Swarup Mishra