धनबाद मंडल के ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिस्टम का काम शुरू

धनबाद डिवीजन में सिग्नल पोस्ट लगाने का काम हुआ शुरू. समय की होगी बचत.

By Prabhat Khabar | April 2, 2024 1:10 AM

गोमो. धनबाद रेल मंडल के ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन में ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल का काम शुरू हो गया है. काम पूर्ण होने के बाद धनबाद रेल मंडल में कम समय मे ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा. जानकारी के अनुसार ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल का काम ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर बंधुआ स्टेशन की ओर से शुरू हो चुका है. यह सिग्नल सिस्टम की नयी तकनीक है. इस प्रणाली के तहत प्रति एक किलोमीटर पर एक सिग्नल लगाया जा रहा है. इसके चालू होने के बाद ट्रेन जिस सिग्नल को पार करेगी, उस सिग्नल के पीछे का तीसरा सिग्नल स्वतः हरा हो जायेगा. एक ब्लॉक सेक्शन (दो स्टेशन के बीच) के बीच कई ट्रेनों का परिचालन हो सकेगा. किसी स्टेशन से ट्रेन खुलवाने के लिए स्टेशन मास्टर को आगे गयी ट्रेन की बैक रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना होगा. इससे समय की बर्बादी नहीं होगी. फिलहाल मानपुर से प्रधानखंता तक 203 किमी तक यह सिग्नल प्रणाली लगायी जा रही है. उक्त काम पूरा होने के बाद अन्य रेलखंडों पर भी यह सिग्नल प्रणाली लगायी जायेगी.

क्या है वर्तमान सिग्नल प्रणाली

: वर्तमान सिग्नल प्रणाली के अनुसार कोई ट्रेन अगली स्टेशन पहुंचती है, तो उसकी रिपोर्ट पिछले स्टेशन मास्टर द्वारा प्राप्त करने के बाद ही अपने स्टेशन से दूसरी ट्रेन को खुलवाने के लिए सिग्नल देता है. इससे एक ब्लॉक सेक्शन में एक ही ट्रेन का परिचालन होता है. इस दौरान समय नष्ट होता है.

Next Article

Exit mobile version