धनबाद : अतिक्रमण हटाओ अभियान का दुकानदारों ने किया विरोध, टायर जलाकर किया सड़क जाम

धनबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार सोमवार को सड़क पर उतर आये. अभियान के विरोध में दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया.

By AmleshNandan Sinha | March 9, 2020 8:57 PM

धनबाद : धनबाद में अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ फुटपाथ दुकानदार सोमवार को सड़क पर उतर आये. अभियान के विरोध में दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. इस वजह से एनएच 32 पर काफी देर तक वाहनों की कतार लग गयी. धनबाद स्टेशन के समीप पिछले कुछ समय से अतिक्रमण हटाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान सोमवार को आरपीएफ के जवानों ने कुछ दुकानदारों पर डंडा चला दिया.

पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने सड़क जाम कर दिया. दुकानदारों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया, जिससे एनएच 32 पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गयी. काफी हंगामा के बाद धनबाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और सड़क जाम हटवाया. दुकानदारों ने रेल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान आस-पास की दुकानें बंद रही.

Next Article

Exit mobile version